in

252 करोड़ के ड्रग्स केस पर ओरी से पूछताछ, पहनावे पर बोले इन्फ्लुएंसर, ‘यह ईमानदारी दिखाने का एक तरीका है’ Latest Entertainment News

252 करोड़ के ड्रग्स केस पर ओरी से पूछताछ, पहनावे पर बोले इन्फ्लुएंसर, ‘यह ईमानदारी दिखाने का एक तरीका है’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि को 252 करोड़ ड्रग्स केस में एंटी-नारकोटिक्स सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया, जहां उनका पहनावा चर्चा में रहा. पुलिस सुहैल शेख और ताहिर डोला के नेटवर्क की जांच कर रही है.

ख़बरें फटाफट

ओरी ने पहनावे की चर्चा हो रही है. (फोटो साभार: IANS)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि इन दिनों सुर्खियों में हैं. 252 करोड़ ड्रग्स केस में एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनएसी) ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, इस मौके पर उनका पहनावा चर्चा का विषय बना. अब इस पर ओरी ने बताया कि उनके कपड़े फैशन या ध्यान आकर्षित करने के लिए नहीं थे, बल्कि यह उनकी ईमानदारी और स्पष्टता को दिखाने का एक तरीका था.

ओरी ने आईएएनएस संग बातचीत में कहा, ‘मैंने अपने कपड़े का चुनाव बहुत सोच-समझकर किया था. मैंने मेरे गुरु द्वारा भेजा गया काला धागा भी पहन रखा था. पूछताछ के दौरान मेरा पहनावा मेरी ईमानदारी और सच्चाई को दर्शाता है.’ ओरी ने आगे कहा, ‘जब मैं ‘बिग बॉस’ में था, तब सलमान खान ने मुझे सलाह दी थी कि इतना फेम शायद दोबारा नहीं मिलेगा, इसलिए जब फेम कम हो जाए तो कभी भी अटेंशन पाने के लिए पागलपन मत करना. हमेशा गरिमापूर्ण बने रहो. मैंने इस बात की गांठ बांध ली और अब जब यह ड्रग्स से जुड़ी खबरें सामने आईं, तो फिर से थोड़ी प्रसिद्धि का अहसास हुआ. हालांकि, यह प्रसिद्धि गलत कारणों से आई थी, लेकिन मैंने इसका भी अनुभव लिया.’

नेटवर्क खंगालने में जुटी है पुलिस
26 नवंबर को ओरी ने एंटी-नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर दफ्तर में अपना बयान दर्ज करवाया था. 252 करोड़ रुपए की ड्रग्स का मामला पिछले साल मार्च से शुरू हुआ. महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस ने मेफेड्रोन ड्रग्स बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत विदेशी बाजार में करीब 252 करोड़ रुपए थी. जांच में पता चला कि फैक्ट्री मालिक मुख्य आरोपी सुहैल शेख और ताहिर डोला हैं. दोनों भारत और विदेशों में रेव पार्टियां आयोजित करते थे. इन पार्टियों में यही मेफेड्रोन और दूसरे नशीले पदार्थ सप्लाई किए जाते थे. पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क को ढूंढने में जुटी है.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

homeentertainment

252 करोड़ के ड्रग्स केस पर ओरी से पूछताछ, पहनावे पर हो रही चर्चा

[ad_2]
252 करोड़ के ड्रग्स केस पर ओरी से पूछताछ, पहनावे पर बोले इन्फ्लुएंसर, ‘यह ईमानदारी दिखाने का एक तरीका है’

U.K. plans justice overhaul to prioritise victims by cutting court delays Today World News

U.K. plans justice overhaul to prioritise victims by cutting court delays Today World News

2030 for 2036: On Ahmedabad, the CWG, the Olympics Politics & News

2030 for 2036: On Ahmedabad, the CWG, the Olympics Politics & News