[ad_1]
SIP calculator: शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट आ गई है। यह वक्त नया सिप शुरू करने के लिए बेस्ट है। अगर आप इस वक्त SIP करेंगे तो निवेश पर शानदार रिटर्न ले पाएंगे। आज हम आपको 2000 रुपये या 5000 रुपये की सिप शुरू करने के लिए नहीं कह रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप सिर्फ 250 रुपये के सिप से 17 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। आइए आपको सिप कैलकुलेटर की मदद से इसका पूरा गणित समझाते हैं।

लंबी अवधि में और ज्यादा रिटर्न
अगर कोई निवेश 45 साल की अवधि के लिए 250 रुपये की मासिक एसआईपी करता है और उसे सालाना 15% की दर से रिटर्न मिलता है तो वह मैच्योरिटी पर करीब 1.63 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, अगर कोई निवेश समय के साथ इस रकम में बढ़ोतरी करता है तो वह और भी बड़ा रकम आसानी से जमा कर सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी अवधि में सिप न सिर्फ मार्केट के जोखिम को कम करता है बल्कि शानदार रिटर्न भी देता है।

छोटे और युवा निवेशकों के लिए बेस्ट
फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि 250 रुपये की सिप कम कमाई वाले और युवा निवेशकों के लिए बेस्ट है। मौजूदा समय में 250 की बचत करना कोई बड़ी बात नहीं है। निवेशक को सिर्फ अनुशासित रहने की जरूरत है। अगर वह अनुशासित है तो आसानी से इतनी छोटी रकम बचा कर हर महीने जमा कर सकता है। इसलिए बिना इंतजार किए हर छोटे निवेशक को कम से कम एक 250 रुपये की सिप शुरू करना चाहिए। निवेश की शुरुआत होने पर पैसे आसानी से जमा होते चले जाते हैं। यह रकम कब बड़ी हो जाती है पता ही नहीं चलता है।
[ad_2]
250 रुपये के सिप से इतने साल में जमा करें 17 लाख, SIP calculator से यहां समझें पूरा गणित – India TV Hindi