[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो दौरे पर हैं. क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच गहरा रिश्ता है, इसलिए जब पीएम वहां पहुंचे तो क्रिकेटर्स का भी जिक्र किया. उन्होंने ब्रायन लारा को लेकर 25 साल पुराना एक किस्सा बताया. उन्होंने निकोलस पूरन और सुनील नरेन की भी जमकर तारीफ़ की. इससे पहले जब पीएम मोदी का त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भव्य स्वागत हुआ.
गुरुवार रात को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय विरासत पर बात की और कहा कि वहां रह रहे कई लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं. त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज भी बिहार से हैं, वह बक्सर में रहा करते थे. वहां लोग इन्हे बिहार की बेटी मानते हैं.
सुनाया 25 साल पुराना किस्सा
त्रिनिदाद और टोबैगो में क्रिकेट बहुत फेमस हैं, भारत में लोग इन्हे इस खेल की वजह से भी जानते हैं. यहाँ कई दिग्गज क्रिकेटर्स हुए, उनमे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रहे ब्रायन लारा भी आते हैं. इनको लेकर पीएम ने एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, “25 साल पहले जब मैं यहाँ आया था तो सभी लोग लारा का पल शॉट, उनके कट शॉट की तारीफ करते नहीं थकते थे.”
पीएम ने इसके बाद पूरन और नरेन की भी तारीफ की, ये दोनों भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं. पीएम ने कहा, “आज सुनील नरेन और निकोलस पूरन हमारे युवाओं में जोश भरते हैं, तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और मजबूत होती चली गई.”
बता दें कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय मूल के बहुत लोग रहते हैं, खुद प्रधानमंत्री कमला प्रसाद (Kamla Persad-Bissessar) के पूर्वज भारत के हैं. क्रिकेटर्स की बात करें तो सुनील नरेन और निकोलस पूरन के पूर्वज भी भारत के हैं. पीएम ने इसको लेकर कहा, “आपके पूर्वजों ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन उम्मीद नहीं हारे और हर मुश्किल पर जीत हासिल की. गंगा यमुना को भले छोड़ा लेकिन अपने दिल में रामायण को लेकर आए. अपनी मिटटी छोड़ दी, लेकिन नमक नहीं छोड़ा. वह अपनी संस्कृति नहीं भूले.”
ब्रायन लारा का नाम दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है. वह अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. उन्होंने 430 मैचों की 521 पारियों में 22358 रन बनाए. हाल ही में निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था, वह सिर्फ लीग क्रिकेट में खेलेंगे.
[ad_2]
’25 साल पहले ब्रायन लारा का…’, त्रिनिदाद एंड टोबैगो में PM Modi ने सुनाया किस्सा