पिहोवा। उपमंडल में स्वच्छ पिहोवा मेरा पिहोवा मेरा अभिमान के तहत लगातार अभियान चलाकर सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को कार्यालय में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, बैंकों के प्रबंधकों और सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई।
उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि इसी कड़ी में 25 सितंबर को प्रात: छह से सात बजे तक एक घंटा एक साथ कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। हरियाणा सरकार की ओर से स्वच्छता के प्रति चलाए जा रहे अभियान में 25 सितंबर को पिहोवा के पावन तीर्थ सरस्वती पर सफाई कार्य करवाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत हर गली हर मोहल्ला हर मकान हर संस्थान की साफ-सफाई से स्वच्छ हरियाणा की पहचान को आगे बढ़ाने का काम करना है। इस मिशन के तहत शहर के हर नागरिक को पिहोवा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग करना है।
इस अभियान के पूरा होने पर सभी क्षेत्रों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करवा कर सबसे स्वच्छ क्षेत्र का नाम एवं पुरस्कार घोषित किया जाएगा। उन्होंने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे शहर में जो बचे आवारा पशु घूम रहे हैं। उनके लिए शेल्टर उपलब्ध करवाने में सहयोग दें। इसके अतिरिक्त शहर के सौंदर्यकरण के लिए भी उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग मांगा।