in

25 को चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान : अभिनव सिवाच Latest Haryana News

25 को चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान : अभिनव सिवाच Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र

Updated Sat, 20 Sep 2025 01:34 AM IST


पिहोवा। बैठक को संबो​धित करते उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच व संगठनों के सदस्य। स्वयं
– फोटो : samvad



पिहोवा। उपमंडल में स्वच्छ पिहोवा मेरा पिहोवा मेरा अभिमान के तहत लगातार अभियान चलाकर सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को कार्यालय में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, बैंकों के प्रबंधकों और सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई।

loader

उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि इसी कड़ी में 25 सितंबर को प्रात: छह से सात बजे तक एक घंटा एक साथ कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। हरियाणा सरकार की ओर से स्वच्छता के प्रति चलाए जा रहे अभियान में 25 सितंबर को पिहोवा के पावन तीर्थ सरस्वती पर सफाई कार्य करवाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत हर गली हर मोहल्ला हर मकान हर संस्थान की साफ-सफाई से स्वच्छ हरियाणा की पहचान को आगे बढ़ाने का काम करना है। इस मिशन के तहत शहर के हर नागरिक को पिहोवा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग करना है।

इस अभियान के पूरा होने पर सभी क्षेत्रों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करवा कर सबसे स्वच्छ क्षेत्र का नाम एवं पुरस्कार घोषित किया जाएगा। उन्होंने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे शहर में जो बचे आवारा पशु घूम रहे हैं। उनके लिए शेल्टर उपलब्ध करवाने में सहयोग दें। इसके अतिरिक्त शहर के सौंदर्यकरण के लिए भी उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग मांगा।

[ad_2]
25 को चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान : अभिनव सिवाच

Hisar News: सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया  Latest Haryana News

Hisar News: सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया Latest Haryana News

Kurukshetra News: सांसद खेल महोत्सव के लिए विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण Latest Haryana News

Kurukshetra News: सांसद खेल महोत्सव के लिए विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण Latest Haryana News