in

24 घंटे के अंदर मिल गए लापता सुनील पाल, कॉमेडियन की पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट Latest Entertainment News

24 घंटे के अंदर मिल गए लापता सुनील पाल, कॉमेडियन की पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली.  कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल पिछले 24 घंटे से गायब थे. उनका फोन भी बंद आ रहा था जिसके बाद उनकी पत्नी ने सैंटाक्रूज पुलिस स्टेशन में उनके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. सुनील पाल शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्होंने पत्नी से 3 दिसंबर को मुंबई लौटने की बात कही थी. लेकिन जब वो मुंबई नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद आ रहा था तो पत्नी ने कॉमेडियन के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, अब पुलिस ने उनका पता दूंढ़ लिया है और कॉमेडियन 4 दिसंबर यानी आज मुंबई लौटेंगे.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने ई टाइम्स को बताया कि सुनील पाल मुंबई के बाहर मुसीबत में थे, लेकिन अब सबकुछ ठीक है और वो मुंबई लौटने वाले हैं. सैंटाक्रूज पुलिस ने भी कॉमेडियन के सही सलामत होने की पुष्टि की.

क्या था मामला?
सुनील पाल शो के लिए मुंबई से बाहर गये थे और उन्होंने पत्नी से कहा था कि वो 3 को लौटने वाले हैं, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ और कॉमेडियन का फोन भी बंद आया तो उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुनील पाल को ढूंढ़ निकाला. मुंबई लौटने के बाद कॉमेडियन सुनील पाल और उनकी पत्नी सरिता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

फिल्मों में भी किया था काम
सुनील पाल की बात करें तो वो कई कॉमेडी शोज से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं. सुनील पाल साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के विनर रहे थे. इस शो के विजेता बनने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वो कई फिल्मों में भी छोटे-मोटे किरदार निभा चुके हैं. सुनील पाल ने जॉनी लीवर, कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव जैसे कई दिग्गजों के साथ काम किया है.

FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 07:36 IST

[ad_2]
24 घंटे के अंदर मिल गए लापता सुनील पाल, कॉमेडियन की पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

झारखंड समेत यहां पर बढ़ेगी ठंड, तीन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी – India TV Hindi Politics & News

झारखंड समेत यहां पर बढ़ेगी ठंड, तीन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी – India TV Hindi Politics & News

6 दिसंबर से शुरू होंगी बजट पूर्व परामर्श बैठकें, कई पक्षों से मिलेंगी वित्त मंत्री – India TV Hindi Business News & Hub

6 दिसंबर से शुरू होंगी बजट पूर्व परामर्श बैठकें, कई पक्षों से मिलेंगी वित्त मंत्री – India TV Hindi Business News & Hub