in

24 अप्रैल को लॉन्च होगा Motorola का मुड़ने वाला Ultra फोन, जानें कीमत – India TV Hindi Today Tech News

24 अप्रैल को लॉन्च होगा Motorola का मुड़ने वाला Ultra फोन, जानें कीमत – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
मोटोरोला Razr 60 अल्ट्रा (सांकेतिक तस्वीर)

Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है। इस मुड़ने वाले फ्लिप स्मार्टफोन को 24 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto Razr 50 Ultra को रिप्लेस करेगा। फोन के लुक और डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को पहले ही कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है, जहां फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं।

गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

गीकबेंच लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी सामने आई है। गीकबेंच के मुताबिक, मोटोरोला का यह फोन फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करेगा। इस फोन में 16GB रैम का सपोर्ट मिल सकता है। मोटोरोला अपने इस अल्ट्रा स्मार्टफोन में 3.53GHz स्पीड वाले चार कोर और 4.32GHz वाले दो कोर का इस्तेमाल करेगा, जो फोन में मल्टी-टास्किंग को इंप्रूव करेगा। इसे गीकबेंच पर सिंगल कोर में 2,878 और मल्टी-कोर में 8,840 का स्कोर मिला है।

यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 50 Ultra में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4,000mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

अपकमिंग Motorola Razr 60 Ultra को डार्क ग्रीन, रियो रेड, पिंक और वुडेन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बैक में 50MP के दो कैमरे और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा मिल सकता है। यह फोन 4,500mAh की बैटरी और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। मोटोरोला के इस मुड़ने वाले फोन में 6.96 इंच की बड़ी OLED फोल्डेबल स्क्रीन मिल सकती है। वहीं, इसमें 4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। फोन के दोनों डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकते हैं।

कितनी होगी कीमत?

मोटोरोला के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन की कीमत EUR 1346.90 (लगभग 1,24,000 रुपये) हो सकती है। इसे 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। पिछले साल भारत में Motorola Razr 50 Ultra को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें – भारत से पहले इस देश में शुरू होगी Starlink की सर्विस, एलन मस्क को मिला लाइसेंस



[ad_2]
24 अप्रैल को लॉन्च होगा Motorola का मुड़ने वाला Ultra फोन, जानें कीमत – India TV Hindi

U.S. Army to control land on Mexico border as part of base, migrants could be detained, officials say Today World News

U.S. Army to control land on Mexico border as part of base, migrants could be detained, officials say Today World News

सुबह खाली पेट करी पत्ता खाने से दूर होंगी ये 5 बीमारियां, इस तरह करें सेवन Health Updates

सुबह खाली पेट करी पत्ता खाने से दूर होंगी ये 5 बीमारियां, इस तरह करें सेवन Health Updates