in

24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, चांदी भी टूटी, जानें अपने शहर के ताजा रेट Business News & Hub

24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, चांदी भी टूटी,  जानें अपने शहर के ताजा रेट Business News & Hub

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 1,23,587 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,24,104 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था. 

24 अक्टूबर सुबह  10:10 बजे, एमसीएक्स पर  5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,22,890 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 1300 रुपए की गिरावट है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआत कारोबार में  1,22,800 रुपए के लो लेवल पर पहुंचा था. 

एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. 24 अक्टूबर को 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला चांदी 1,46,501 रुपए (प्रति किलो) पर ओपन हुआ. खबर लिखे जाने तक, चांदी 1,45,986 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो पिछले बंद की तुलना में 2500 रुपए की गिरावट को दिखाता है.  

आपके शहर में सोने का भाव(गुड रिटर्न के अनुसार) 

दिल्ली में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,25,610 रुपए 
22 कैरेट – 1,15,150 रुपए 
18 कैरेट – 94,240 रुपए

मुंबई में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,25,460 रुपए 
22 कैरेट – 1,15,000 रुपए 
18 कैरेट – 94,090 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,25,890 रुपए 
22 कैरेट – 1,15,400 रुपए 
18 कैरेट – 96,000 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,25,460 रुपए 
22 कैरेट – 1,15,050 रुपए 
18 कैरेट – 94,140 रुपए

अहमदाबाद में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,25,510 रुपए 
22 कैरेट – 1,15,050 रुपए 
18 कैरेट – 94,140 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,25,610 रुपए 
22 कैरेट – 1,15,150 रुपए 
18 कैरेट – 94,240 रुपए

24 कैरेट सोने से गहने नहीं बनाए जाते हैं. आम तौर पर 24 कैरेट सोना सिक्के और बार बनाने के काम आते है. 22 और 18 कैरेट गोल्ड से गहने बनाए जाते हैं. भारतीय संस्कृति में सोना और चांदी को एक बहुमूल्य धातु के रुप में देखा जाता है. साथ ही, इस पीली धातु का भारतीय संस्कृति से गहरा जुड़ाव है. निवेशक भी सेफ निवेश विकल्प के तौर पर सोने और चांदी पर दांव लगाते हैं. जिसके कारण पिछले कुछ सालों से इनकी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.  

यह भी पढ़ें: फ्लैट शुरुआत के बाद लाल हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक टूटा, वहीं निफ्टी में भी गिरावट 


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-today-24-october-2025-city-wise-rates-mcx-gold-and-silver-price-updates-3032926

Watch: Trump administration to defend H-1B visa changes in court Today World News

Watch: Trump administration to defend H-1B visa changes in court Today World News

Ambala News: बुजुर्ग महिला का था खेत में मिला अधजला शव Latest Haryana News

Ambala News: बुजुर्ग महिला का था खेत में मिला अधजला शव Latest Haryana News