in

22 और 24 सितंबर की तारीख बाजार के लिए अहम: जानें सपोर्ट-रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

22 और 24 सितंबर की तारीख बाजार के लिए अहम:  जानें सपोर्ट-रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Weekly Prediction 2025; Nifty Bank Nifty Sensex | Intraday Trading

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते शेयर बाजार के लिए 22 और 24 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दिनों के आसपास शॉर्ट-टर्म ट्रेंड चेंज हो सकता है।

इसके अलावा ट्रंप की H-1B वीजा फीस हाइक, ग्लोबल मार्केट के संकेत, GST 2.0 लागू होने से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

सपोर्ट जोन: 25,322 / 25,145 / 25,080 / 25,030 / 24,978 / 24,856

सपोर्ट यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को नीचे गिरने से सहारा मिलता है। यहां खरीदारी बढ़ने से कीमत आसानी से नीचे नहीं जाती। इन स्तरों पर खरीदारी का मौका मिल सकता है।

रेजिस्टेंस जोन: 25,440 / 25,566 / 25,739 / 26,010

रेजिस्टेंस यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को ऊपर जाने में रुकावट आती है। ऐसा बिकवाली बढ़ने से होता है। अगर निफ्टी रजिस्टेंस जोन को पार करता है, तो नई तेजी आ सकती है।

ट्रेडिंग टिप्स: क्या करें ट्रेडर्स?

22 और 24 सितंबर पर नजर: इन तारीखों पर बाजार में ट्रेंड रिवर्सल की संभावना है। अगर कोई साइन दिखे, तो क्विक एक्शन लें। लेकिन याद रखें, ये सिर्फ गाइडेंस है।

सपोर्ट-रेजिस्टेंस का ध्यान: बताए गए सपोर्ट लेवल के नीचे शॉर्ट ट्रेड्स पर विचार कर सकते हैं। वहीं, रेजिस्टेंस लेवल पार करने पर लॉन्ग पोजीशन लेने का मौका हो सकता है।

टाइम क्लस्टर का इस्तेमाल: डे ट्रेडर्स इन टाइम क्लस्टर का इस्तेमाल करके बाजार के मूवमेंट को पकड़ सकते हैं। ये समय बाजार में तेजी या गिरावट की शुरुआत का संकेत दे सकते हैं।

सावधानी जरूरी: बाजार में कभी भी उतार-चढ़ाव तेज हो सकता है, इसलिए कोई भी ट्रेड लेने के बाद रिस्क मैनेजमेंट और स्टॉप-लॉस का इस्तेमाल जरूर करें।

अब 5 फैक्टर्स जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं…

1. H-1B वीजा की फीस बढ़ोतरी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि H-1B वीजा आवेदक को अमेरिकी सरकार को एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) फीस चुकानी होगी।

यह नियम 21 सितंबर 2025 से लागू हो गया है। ये नियम केवल उन नए आवेदनों पर लागू होंगे जो अभी तक दायर नहीं किए गए हैं। 21 सितंबर से पहले दायर किए गए आवेदन इससे प्रभावित नहीं होंगे।

भारत का IT इंडस्ट्री H-1B पर बहुत डिपेंड करता है – TCS, इंफोसिस, विप्रो जैसी कंपनियां हर साल हजारों वीजा लेती हैं। 2025 में TCS को 5,505 H-1B अप्रूवल्स मिले थे। ऐसे में निवेशकों की नजर H-1B वीजा से जुड़े अपडेट्स पर रहेगी।

2. नए GST रेट 22 सितंबर से लागू: अब केवल दो स्लैब में जीएसटी लगेगा- 5% या 18%। 22 तारीख से ये लागू हो रहे हैं। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे पनीर, घी और साबुन-शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे।

GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी। FMCG, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ऑटो कंपनियों को इसका फायदा मिल सकता है।

3. भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील: दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरू हो गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल सोमवार, 22 सितंबर को एक हाई-लेवल डेलिगेशन लेकर अमेरिका जाएंगे। ये ट्रिप हाल ही में दिल्ली में हुए एक दिन के बातचीत के बाद हो रही है, जहां अमेरिकी चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच ने भारत के राजेश अग्रवाल से प्रपोज्ड बाइलेटरल ट्रेड पैक्ट पर डिस्कस किया था।

4. FII एक्टिविटी: 19 सितंबर को FII ने ₹390 करोड़ की खरीदारी की, DII ने ₹2,105 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं इस महीने अभी तक FII 10,571 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं। DII 38,324 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।

5. टेक्निकल फैक्टर: एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के अनुसार बाजार का मूड अभी सकारात्मक है। अगर कोई छोटी-मोटी गिरावट या स्थिरता दिखे, तो ये अगली तेजी के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है। उन्होंने बताया कि 25,200-25,100 का जोन अब मजबूत सपोर्ट का काम करेगा, क्योंकि यहीं से बाजार ने पहले ब्रेकआउट लिया था।

दूसरी तरफ, 25,450-25,500 का बैंड एक इमिडिएट रजिस्टेंस है, जो ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस के साथ मिलता है। इसके बाद जून का उच्चतम स्तर 25,670 अगली चुनौती है।

शुक्रवार को सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82,626 पर बंद हुआ था

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 19 सितंबर को सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82,626 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 97 अंक की गिरावट रही, ये 25,327 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सरकारी बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही। वहीं, ऑटो, FMCG, मीडिया और IT शेयरों में बिकवाली रही।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sensex-nifty-levels-bse-nse-live-updates-135976618.html

दोस्त की स्टंटबाजी ने ली इकलौते बेटे की जान:  कुरुक्षेत्र में कार पलटी, 3 घायल; युवक 15 दिन पहले साइप्रस से आया, आज लौटना था – Kurukshetra News Today World News

दोस्त की स्टंटबाजी ने ली इकलौते बेटे की जान: कुरुक्षेत्र में कार पलटी, 3 घायल; युवक 15 दिन पहले साइप्रस से आया, आज लौटना था – Kurukshetra News Today World News

IND vs PAK मैच से पहले अश्विन ने लगाई पाकिस्तान की क्लास, जानें क्यों बोले- वो कोई प्रिसिंपल Today Sports News

IND vs PAK मैच से पहले अश्विन ने लगाई पाकिस्तान की क्लास, जानें क्यों बोले- वो कोई प्रिसिंपल Today Sports News