in

21 साल की उम्र में बेटियों की शादी नामंजूर : खाप Latest Haryana News

21 साल की उम्र में बेटियों की शादी नामंजूर : खाप  Latest Haryana News

[ad_1]


17सीटीके19..जाट भवन में बैठक करते खाप पंचायतों के सदस्य। संवाद

जाट भवन में पुराने रोहतक (रोहतक, सोनीपत, झज्जर) जिले की खाप पंचायत की अहम बैठक हुई। यहां संसद में आने वाले बिल के अनुसार लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने पर चिंतन किया गया। इस बिल में बेटियों की शादी 21 वर्ष करने का प्रस्ताव दिया गया है। खाप प्रतिनिधियों ने बैठक में देश, समाज व महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस बिल को समाज को हानि पंहुचाने वाला करार दिया। कहा कि 21 साल में बेटियों की शादी का फैसला मंजूर नहीं करेंगे।

Trending Videos

खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि मेडिकल साइंस व समाजशास्त्र के अनुसार, लड़कियां, लड़कों से पहले वयस्क होती हैं, इसलिए विवाह की न्यूनतम आयु लड़की की 18 वर्ष व लड़के की 21 वर्ष निर्धारित की गई थी। वर्षों से यही परंपरा चली आ रही है। इसके परिणाम भी समाज हित व महिलाओं के हित में रहे हैं। देश की अधिकतर आबादी गांव व देहात में बसी हुई है। बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है। ऐसे में लड़की की विवाह आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के भयंकर दुष्परिणाम होंगे। महिला सुरक्षा देश में बड़ी चिंता का विषय है। यह बिल महिलाओं को और अधिक असुरक्षित कर देगा। सदियों से चला आ रहा हमारा ताना-बाना तहस-नहस हो जाएगा।

सभी दलों के सांसदों से अपील- इस बिल का विरोध करें

वर्तमान को देखा जाए तो बच्चे जल्दी वयस्क हो रहे हैं। ऐसे में लड़कियों की शादी की आयु बढ़ाना मूर्खता है। खापें सभी दलों के सांसदों से अपील करती हैं कि इस बिल का विरोध करें या इस बिल के विरोध में खाप पंचायतों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर देशवाल खाप प्रधान संजय देशवाल, नांदल खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल, गठवाला खाप राष्ट्रीय महासचिव अशोक मलिक, हुड्डा खाप प्रवक्ता जगवंत हुड्डा, धर्मवीर पहलवान, सतगामा प्रधान श्रीपाल, जाट सभा प्रधान जयवीर ढुल, सुरेश बुधवार सुनारिया, धर्मवीर मलिक कलावड़, सूबेदार सुरेश नांदल जाट भवन भवन मैनेजर, सुभाष गोयत महम चौबीसी उपस्थित रहे।

17सीटीके19..जाट भवन में बैठक करते खाप पंचायतों के सदस्य। संवाद

17सीटीके19..जाट भवन में बैठक करते खाप पंचायतों के सदस्य। संवाद

[ad_2]
21 साल की उम्र में बेटियों की शादी नामंजूर : खाप

Rohtak News: भाली आनंदपुर सहकारी चीनी मिल में 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ  Latest Haryana News

Rohtak News: भाली आनंदपुर सहकारी चीनी मिल में 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ Latest Haryana News

Rohtak News: चार युवकों ने गली में घेरा आईटीआई छात्र को, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार  Latest Haryana News

Rohtak News: चार युवकों ने गली में घेरा आईटीआई छात्र को, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार Latest Haryana News