[ad_1]
करीब 24 साल की लंबी प्रतीक्षा एवं कड़े संघर्ष के बाद बुधवार को प्रदेश के गुरुघरों व अन्य सिख संस्थानों को पहली एवं स्थाई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी मिल जाएगी। इसके लिए गुरुद्वारा चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए अस्थाई अध्यक्ष सरदार जोगा सिंह की ओर से 21 मई को कमेटी मुख्यालय पर बैठक बुलाई गई है, जिसके चलते कमेटी मुख्यालय से लेकर सदस्यों व गुटों में भी हलचल मची हुई है। सोमवार को झींडा व दादूवाल गुट की अहम बैठक हुई, जिसमें करीब दो घंटे तक प्रधान व कार्यकारिणी के चुनाव पर रणनीति बनाई गई। चुनाव किस प्रक्रिया में करवाए जाएं और उसमें दोनों गुटों की क्या भूमिका रहेगी। इसके अलावा अभी तक चल रहे हालात पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
[ad_2]
21 को एचएसजीएमसी के नए प्रधान व कार्यकारिणी पर मुहर लगने से पहले झींडा-दादूवाल गुट ने बनाई रणनीति


