in

2047 तक हाई-इनकम स्टेटस पाने के लिए भारत को करने होंगे ये काम Business News & Hub

2047 तक हाई-इनकम स्टेटस पाने के लिए भारत को करने होंगे ये काम Business News & Hub

[ad_1]

World Bank Report: वर्ल्ड बैंक ने आज अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अब भारत को साल 2047 तक हाई-इनकम स्टेटस को हासिल करना है तो अगले 22 सालों में औसतन 7.8 परसेंट की दर से आगे बढ़ना होगा. ‘Becoming a High-Income Economy in a Generation’के शीर्षक के साथ एक इकोनॉमिक मेमोरेंडम में यह पाया गया कि भारत इस लक्ष्य को हासिल कर सकता है. 

#

विकास का अपना रास्ता खुद बना सकता भारत

2004 से 2024 के बीच भारत ने औसतन 6.3 परसेंट की दर से विकास किया. इसे ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की अब तक की हासिल की गई उपलब्धियां भविष्य की उसकी महत्वाकांक्षाओं का आधार है. हालांकि, अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भारत को कई सुधार करने होंगे और इन उपायों को लागू करने का लक्ष्य भी बड़ा होना चाहिए. वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कौमे ने कहा, चिली, कोरिया और पोलैंड जैसे देश बताते हैं कि किस तरह से ग्लोबल इकोनॉमी के साथ तालमेल बिठाते हुए खुद को मिडिल से हाई इनकम वाले देशों में बदला है. भारत भी अधिक तेज सुधार और अपनी पिछली उपलब्धियों के आधार पर अपना रास्ता खुद बना सकता है. 

इन उपायों से भारत लक्ष्य को कर सकता हासिल

रिपोर्ट में अगले 22 सालों में भारत के विकास पथ के लिए तीन परिदृश्यों का मूल्यांकन किया गया है, जिसके जरिए भारत एक जनरेशन में हाई इनकम स्टेटस तक पहुंच सकता है. इसके लिए भारत को अपने सभी राज्यों में तेज और इन्क्लूसिव ग्रोथ हासिल करने की जरूरत है. ये तीन परिदृश्य हैं- 2035 तक सकल घरेलू उत्पाद के वर्तमान 33.5 परसेंट से 40 परसेंट (दोनों वास्तविक रूप में) तक कुल निवेश को बढ़ाना, कुल श्रम शक्ति भागीदारी को 56.4 परसेंट से बढ़ाकर 65 परसेंट से ऊपर ले जाना और समग्र उत्पादकता वृद्धि में तेजी लाना. 

ये भी पढ़ें:

#

UPI ट्रांजैक्शन में भारत ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, अकेले जनवरी में 1,700 करोड़ बार किया गया लेनदेन

[ad_2]
2047 तक हाई-इनकम स्टेटस पाने के लिए भारत को करने होंगे ये काम

पंजाब में बिना NOC के जारी रहेगी प्लॉटों की रजिस्ट्री:  सरकार ने 6 महीने बढ़ाई अवधि, आज समय सीमा हो रही थी पूरी – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में बिना NOC के जारी रहेगी प्लॉटों की रजिस्ट्री: सरकार ने 6 महीने बढ़ाई अवधि, आज समय सीमा हो रही थी पूरी – Punjab News Chandigarh News Updates

ईशा अंबानी से लेकर कैटरीना कैफ तक, महाकुंभ में सितारों संग नजर आईं ये अमेरिकन साध्वी – India TV Hindi Latest Entertainment News

ईशा अंबानी से लेकर कैटरीना कैफ तक, महाकुंभ में सितारों संग नजर आईं ये अमेरिकन साध्वी – India TV Hindi Latest Entertainment News