in

2027 चुनाव को लेकर पंजाब बीजेपी में मतभेद: जाखड़ बोले- अकाली दल से गठबंधन हो, अश्वनी शर्मा ने ठुकराया, कहा-117 सीटों पर अकेले लड़ेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

2027 चुनाव को लेकर पंजाब बीजेपी में मतभेद:  जाखड़ बोले- अकाली दल से गठबंधन हो, अश्वनी शर्मा ने ठुकराया, कहा-117 सीटों पर अकेले लड़ेंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब बीजेपी प्रधान बोले 117 सीटों चुनाव लड़ने की तैयारी।

2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ जहां भाजपा-अकाली दल गठबंधन की वकालत कर रहे हैं, वहीं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा इससे असहमत नजर आ रहे हैं।

.

अश्वनी शर्मा ने साफ कहा कि पार्टी 117 में से 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि 2022 का विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सभी सीटों पर अकेले ही मैदान में उतरकर लड़ाई लड़ी थी। शर्मा ने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश से राज्य में कमल खिलाने में जुटे हैं।

85 और 15 क्या समझौता था

अश्वनी शर्मा बठिंडा दौरे पर थे। उन्होंने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति अब राज्य की सत्ता से आम आदमी पार्टी से मुक्ति चाहता है।” जब उनसे सुनील जाखड़ और अन्य भाजपा-अकाली नेताओं के बयानों के बारे में पूछा गया,

तो उन्होंने जवाब दिया,”बयानों को ध्यान से देखिए। कांग्रेस का काम भी लोगों ने देख लिया है, और अकाली दल को भी परखा है। अब अगर कोई पूछे कि आप भी तो अकाली दल के साथ थे, तो मैं कहना चाहता हूं- हां, हमने समझौता किया था, लेकिन वह 85 और 15 क्या समझौता था, क्योंकि उस समय पंजाब आतंकवाद के दौर से बाहर निकल रहा था।” हमने 2022 में विधानसभा भी 117 सीटों पर लड़ा था, जबकि लोकसभा चुनाव भी सभी 13 सीटों पर लड़ चुके हैं।

पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा अपनी जिम्मेदारी संभलाने के समय। (फाइल फोटो)

तरनतारन उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी

अश्वनी शर्मा ने कहा कि तरनतारन में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तैयारी में है और जीत हासिल करेगी। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में बढ़ते नशे के प्रभाव और लैंड पॉलिसी को लेकर मौजूदा सरकार की नीतियां विफल साबित हो रही हैं।

शर्मा ने बीजेपी का कार्यकारी प्रधान बनने के बाद दो बड़े बयान दिए हैं,

1. “पंजाब इस समय निकम्मे मुख्यमंत्री से परिवर्तन चाहता है।” उन्होंने वर्करों को यह भी कहा कि अगर यह “तू- तड़ाक” की भाषा समझता है, तो “जी-जी” करने की जरूरत नहीं है। “तू” को दो गुणा कर वापस भेजना है। सीएम मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर शर्मनाक टिप्पणी की। “छाज तो बोले- छालनी भी बोले।

2. जगह-जगह शराब पीकर गिरने वाला व्यक्ति नशा मुक्त पंजाब बनाने निकला है, क्या ऐसे में नशा मुक्त पंजाब बना सकता है? जो व्यक्ति शराब पीकर गुरु साहिब की हजूरी में चला जाता है, वह बेअदबी के दोषियों को सजा दिला सकता है।”

उन्होंने कहा कि “मान साहिब सड़क वाली भाषा बोलोगे तो आपकी भाषा में ही जवाब मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी आपसे डरती नहीं है।

[ad_2]
2027 चुनाव को लेकर पंजाब बीजेपी में मतभेद: जाखड़ बोले- अकाली दल से गठबंधन हो, अश्वनी शर्मा ने ठुकराया, कहा-117 सीटों पर अकेले लड़ेंगे – Punjab News

सावधान! भारत में साइबर फ्रॉड बेकाबू, 2024 में ₹22,845 करोड़ की ठगी, जानिए कैसे रह Today Tech News

सावधान! भारत में साइबर फ्रॉड बेकाबू, 2024 में ₹22,845 करोड़ की ठगी, जानिए कैसे रह Today Tech News

Doctor pleads guilty to selling Matthew Perry ketamine in weeks before actor’s death Today World News

Doctor pleads guilty to selling Matthew Perry ketamine in weeks before actor’s death Today World News