[ad_1]
India Air Passenger Growth: हवाई अड्डों के समूह एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल काउंसिल (एसीआई) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत 2026 में हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ने के मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है. दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक भारत की हवाई यात्री वृद्धि दर इस साल 10.1 प्रतिशत है, जो चीन के लिए 12 प्रतिशत से कम है.
2026 में भारत चीन से आगे होगा
पड़ोसी राष्ट्र में भारत की तुलना में बहुत बड़ा विमानन बाजार है. एसीआई एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया के महानिदेशक स्टेफैनो बैरोंकी ने कहा कि भारत एक ऐसा बाजार है जो विकसित हो रहा है और अपने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की प्रक्रिया में है. एसीआई एशिया प्रशांत और पश्चिम एशिया, इस क्षेत्र में 600 से अधिक हवाई अड्डों का प्रतिनिधित्व करता है. ACI के अनुसार, 2026 में भारत की हवाई यात्री वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत और 2027 में 10.3 प्रतिशत होगी. वहीं, चीन की वृद्धि दर 2026 में 8.9 प्रतिशत और 2027 में 7.2 प्रतिशत पर आ जाएगी. इसका मतलब है कि भारत चीन को इस क्षेत्र में पीछे छोड़ देगा.
भारत की ग्रोथ लगातार ऊपर जाएगी
साल 2023-27 के लिए भारत में हवाई यात्रियों की संख्या के लिए सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) का अनुमान 9.5 प्रतिशत है, जो एसीआई के अनुसार चीन के लिए 8.8 प्रतिशत से अधिक है. भारत भी 2023-2053 की अवधि के लिए विश्वस्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजार होगा. वर्तमान में भारत की यात्री वृद्धि दर 10.1 प्रतिशत है, जबकि चीन की दर 12 प्रतिशत के करीब है. लेकिन ACI का अनुमान है कि आने वाले साल में भारत की ग्रोथ लगातार ऊपर जाएगी.
यह भी पढे़ं –
[ad_2]
2026 में इस मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत, ACI ने रिपोर्ट में क्या-क्या बताया?