in

2025 हीरो HF100 भारत में लॉन्च, कीमत ₹60,118: अपडेटेड बाइक में OBD2B इंजन के साथ 70kmpl का माइलेज, बजाज प्लेटिना से मुकाबला Today Tech News

2025 हीरो HF100 भारत में लॉन्च, कीमत ₹60,118:  अपडेटेड बाइक में OBD2B इंजन के साथ 70kmpl का माइलेज, बजाज प्लेटिना से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प अपने लाइनअप में शामिल गाड़ियों को OBD2B इंजन के साथ अपडेट कर रही है। कंपनी ने आज (28 अप्रैल) भारतीय बाजार में HF100 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कम्यूटर बाइक के इंजन को OBD2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है, जो 70kmpl का माइलेज देता है।

इसके अलावा बाइक के डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60,118 रुपए रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 1,100 रुपए ज्यादा है। भारतीय बाजार में ये बजाज प्लेटिना 100, TVS स्पोर्ट और होंडा शाइन 100 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है।

हीरो इससे पहले स्प्लेंडर प्लस, पेशन प्लस, ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर XTEC, एक्सट्रीम 160R 2V और एक्स्ट्रीम 160R 4V के इंजन को OBD2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर चुकी है।

डिजाइन: रेड ब्लैक और ब्लू ब्लैक कलर ऑप्शन कंपनी ने 2025 हीरो HF100 के स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले जैसी ही नजर आती है। बाइक में पहले की तरह ही दो कलर ऑप्शन- रेड ब्लैक और ब्लू ब्लैक मिलते हैं।

हार्डवेयर और फीचर्स: इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 130mm ड्रम ब्रेक हीरो HF100 में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में टू-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। यह हीरो का कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का वर्जन है।

बाइक में 18-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं और फ्रंट और रियर दोनों व्हील में 2.75-इंच चौड़े टायर हैं। इसका वजन 110kg है, इसमें 9.1-लीटर का फ्यूल टैंक है, इसकी सीट की ऊंचाई 805mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।

HF100 एक साधारण कम्यूटर बाइक है, लेकिन इसमें अभी भी कुछ विशेषताएं हैं जैसे इंजन-ऑफ ऑन फॉल और साइड-स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ। हालांकि, लाइट्स अभी भी चारों ओर हैलोजन हैं। कंसोल में एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ-साथ अन्य टेल-टेल लाइट्स भी हैं।

परफॉर्मेंस: 70kmpl का सर्टिफाइड माइलेज बाइक में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अब OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड है। यह इंजन 8000rpm पर 8.02hp की पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन स्प्लेंडर लाइन-अप, पैशन प्लस और HF डीलक्स में भी आता है। HF100 में अभी भी इलेक्ट्रिक-स्टार्ट के साथ किक-स्टार्टर स्टैंडर्ड मिलता है। कंपनी का दावा है कि बाइक 70kmpl का सर्टिफाइड माइलेज देती है।

OBD2B इंजन क्या है? ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक स्टेज 2B (OBD2B) BS6 नियमों का ही एक हिस्सा है, जो 1 अप्रैल 2025 से भारत की सभी गाड़ियों के लिए अनिवार्य हो गया है। यह एक एडवांस डायग्नोस्टिक सिस्टम है, जो इंजन और एमिशन से संबंधित समस्याओं को रियल-टाइम मॉनिटर करता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
2025 हीरो HF100 भारत में लॉन्च, कीमत ₹60,118: अपडेटेड बाइक में OBD2B इंजन के साथ 70kmpl का माइलेज, बजाज प्लेटिना से मुकाबला

Oppo ला रहा आईफोन जैसा दिखने वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले इमेज लीक – India TV Hindi Today Tech News

Oppo ला रहा आईफोन जैसा दिखने वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले इमेज लीक – India TV Hindi Today Tech News

VIDEO: ओवैसी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को कहा जोकर, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Politics & News

VIDEO: ओवैसी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को कहा जोकर, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Politics & News