in

2025 हीरो करिज्मा XMR210 लॉन्च, कीमत ₹2 लाख: प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक में 32.8kmpl के माइलेज का दावा, इनवर्टेड फोर्क्स भी मिलेंगे Today Tech News

2025 हीरो करिज्मा XMR210 लॉन्च, कीमत ₹2 लाख:  प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक में 32.8kmpl के माइलेज का दावा, इनवर्टेड फोर्क्स भी मिलेंगे Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2025 करिज्मा XMR210 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 32.8 kmpl का माइलेज देती है। इसकी कीमत 1,99,750 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और इसमें कॉम्बैट एडिशन भी है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। भारत में ये बाइक यामाहा की R15, बजाज पल्सर 200 और अपाचे RTR को टक्कर देती है।

करिज्मा XMR 210: वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट एक्स-शोरूम प्राइस
बेस ₹1,81,400
टॉप ₹1,99,750
कॉम्बैट एडिशन ₹2,01,500

करिज्मा XMR210 में नया क्या : नेविगेशन के साथ TFT डिस्प्ले 2025 हीरो करिज्मा XMR210 अब 3 वैरिएंट- बेस, टॉप और कॉम्बैट एडिशन में अवेलेबल है। बेस वैरिएंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क मिलता है, जबकि टॉप स्पेक वैरिएंट में नया गोल्डन कलर का इनवर्टेड फोर्क दिया गया है।

बाइक में 4.2 इंच का कलर TFT डिस्प्ले भी दे दिया गया है, जो ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन और SMS/कॉल अलर्ट सपोर्ट करता है। कॉम्बैट एडिशन में सिर्फ नया ग्लॉसी ग्रे कलर शामिल किया गया है।

परफॉर्मेंस: 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन 2025 करिज्मा XMR 210 में कोई भी मेकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 210cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9250rpm पर 25.5PS की पावर और 7250rpm पर 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक में पहले की तरह ही डुअल चैनल ABS के साथ 300mm फ्रंट और 230mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है। मोटरसाइकिल में दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

डिजाइन : इल्यूमिनेशन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप करिज्मा XMR में ट्विन LED DRL के साथ एक इल्यूमिनेशन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फेयरिंग पर XMR बैजिंग, अलॉय व्हील और एक एडजस्टेबल विंडशील्ड मिलता है। स्पोर्ट्स बाइक में स्प्लिट-सीट सेटअप, एक LED टेल लैंप और लाइट वैट क्लिप-ऑन हैंडल बार मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
2025 हीरो करिज्मा XMR210 लॉन्च, कीमत ₹2 लाख: प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक में 32.8kmpl के माइलेज का दावा, इनवर्टेड फोर्क्स भी मिलेंगे

RCB vs MI, IPL 2025: Royal Challengers Bengaluru beat Mumbai Indians by 12 runs Today Sports News

RCB vs MI, IPL 2025: Royal Challengers Bengaluru beat Mumbai Indians by 12 runs Today Sports News

IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ के रेस में ये टीमें सबसे आगे, तीन टीमों के बीच रोचक संघर्ष – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ के रेस में ये टीमें सबसे आगे, तीन टीमों के बीच रोचक संघर्ष – India TV Hindi Today Sports News