
[ad_1]
रॉयल एनफील्ड भारत में हंटर 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने एंट्री-लेवल मॉडल को नए कलर, मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन, LED हेडलैंप और फीचर्स के साथ पेश करेगी।
बाइक को 26 अप्रैल को होने वाले हंटरहुड फेस्टिवल में पेश किया जाएगा। यह एक दिवसीय मोटरसाइकिल लाइफस्टाइल सेलिब्रेशन मुंबई के रिचर्डसन एंड क्रूड्स मॉल और नई दिल्ली के DLF एवेन्यू में होगा।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पहली बार 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से अब तक इसकी दुनियाभर में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। टेस्टिंग के दौरान बाइक हाल ही में नजर आई है।

नए कलर ऑप्शन के साथ अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप मिलेगा कैमरे में कैद हुई फोटो में दो नए कलर ऑप्शन नजर आए हैं। इनमें एक वाइट बेस के साथ यलो, ग्रीन, ब्लू ग्राफिक्स और दूसरा रेड बाइक के साथ ब्लैक ग्राफिक्स शामिल है। हालांकि इन कलर ऑप्शन के नाम का अभी पता नहीं हैं।
वर्तमान में हंटर 350 बाइक के साथ आठ कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें फैक्ट्री ब्लैक, डैपर ऑरेंज, डैपर ग्रीन, डैपर व्हाइट, डैपर ग्रे, रिबेल ब्लैक, रिबेल ब्लू और रिबेल रेड शामिल है।
इसके अलावा, एक LED हेडलाइट भी नजर आई है, जो दूसरी रॉयल एनफील्ड बाइक में भी मिलती है। अपडेटेड हंटर में नया सस्पेंशन सेटअप भी दिखा है। मौजूदा मॉडल में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जो कच्चे रास्तों पर अच्छे नहीं माने जाते हैं।

अपडेटेड बाइक 5000 रुपए महंगी हो सकती है फीचर अपडेट के साथ 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 5000 रुपए तक बढ़ सकती है। वर्तमान में हंटर 350 के बेस वैरिएंट रेट्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है, जो टॉप वैरिएंट मेट्रो रिबेल में 1.74 लाख रुपए तक जाती है।
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS रोनिन, होंडा CB 350 और जावा 42 और येज्दी रोडस्टर जैसी बाइक्स से है।
परफॉर्मेंस: 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन
2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कोई मैकेनिकल बदलान नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की तरह ही 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। ये इंजन रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 और नई क्लासिक 350 में भी इस्तेमाल किया जाता है।
ये 6100rpm पर 20.2hp की पावर और 4,000rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 114 kmph की टॉप स्पीड से हासिल कर सकती है।

हार्डवेयर: 13-लीटर का फ्यूल टैंक और डिस्क ब्रेक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 1370mm का व्हीलबेस मिलता है, जो मीटिओर से 30mm और क्लासिक 350 से 20mm छोटा है। बाइक क्लासिक 350 के मुकाबले 14kg हल्की है। इसका कर्ब वेट 181 किलोग्राम है।
रोडस्टर बाइक में 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिमी है। बाइक 17-इंच के कास्ट अलॉय व्हील पर चलती है। इन पर फ्रंट में 110/70 और रियर में 140/70 की प्रोफाइल वाले ट्यूबलेस टायर लगे हैं।
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलते हैं, जबकि रियर में नए शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे। ब्रेकिंग के लिए पहले की तरह बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है।
बाइक चलाते समय फोन चार्ज कर सकेंगे हंटर 350 में फोर्क कवर गैटर और एक ऑफसेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पहले की तरह ही मिलेगा। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मीटिओर 350 और स्क्रैम 411 की तरह ही है। बाइक का स्विचगियर और ग्रिप भी मिटिओर जैसा ही दिखता है। रोडस्टर बाइक में USB पोर्ट मिलता है, इससे राइडिंग करते समय फोन भी चार्ज कर सकते हैं।


[ad_2]
2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 26 अप्रैल को लॉन्च होगी: अपडेटेड 350 बाइक में मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन, LED हेडलैंप और नए फीचर मिलेंगे