[ad_1]
Jobs in 2025: नया साल शुरू होने के साथ ही लोग नए जॉब की भी तलाश में जुट गए हैं. इसका खुलासा LinkedIn में हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पांच से चार यानी कि लगभग 82 परसेंट प्रोफेश्नल्स नया जॉब ढूंढ़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान 55 परसेंट युवाओं ने माना कि बीते साल 2024 में नौकरी सर्च करना उनके लिए आसान नहीं रहा इसलिए नए सिरे से काम तलाशने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
जॉब मार्केट में बड़े पैमाने पर सक्रिय उम्मीदवार
माइक्रोसॉफ्ट के प्रोफेश्नल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि बीते साल देश में 69 परसेंट HR प्रोफेश्नल्स को भी स्किल्ड और टैलेंटेड लोगों को ढूंढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में बड़े पैमाने पर युवा नौकरियों के लिए अप्लाई करें.
रिपोर्ट में यह भी बात खुलकर सामने आई है कि 2024 में जॉब शिफ्ट भी बहुत कम लगभग 15 परसेंट लोगों ने किया. कई ऐसे हैं, जो पिछले साल से अब भी नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं. जबकि 37 परसेंट ऐसे हैं, जो 2025 में जॉब सर्च को होल्ड पर रखना चाहते हैं और जहां हैं अभी वहीं काम करने के इच्छुक हैं. हालांकि, 58 परसेंट उम्मीदवारों को जॉब मार्केट में अच्छी ऑपरचुनैटी मिलने की उम्मीद है.
LinkedIn प्रोफाइल को रखें अपडेटेड
LinkedIn इंडिया में सीनियर मैनेजिंग एडिटर और करियर एक्सपर्ट निराजिता बनर्जी कहती हैं, जॉब मार्केट में कई चुनौतियां हैं, लेकिन हमें भी सकारात्मक रवैये के साथ जॉब सर्च करते रहने की जरूरत है. इसके लिए अपने स्किल्स को बेहतर बनाएं और LinkedIn प्रोफाइल को अपडेटेड रखें और आप पर कौन सा रोल फिट बैठता है इस पर नजर रखते रहें.
LinkedIn में 10 डिमांडेड जॉब
- एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर
- रोबोटिक्स टेक्नीशियन
- इंफ्लूएंशर मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
- फूड एंड बेवरेज मैनेजर
- मेकेनिकल इंजीनियर
- बिहेविरियल थेरपिस्ट
- ट्रैवल स्पेशलिस्ट
- सस्टेनबिलिटी एनालिस्ट
- BIM टेक्नीशियन
- क्लोजिंग मैनेजर
ये भी पढ़ें:
इस साल सबकी बढ़ेगी सैलरी, नौकरियां भी खूब मिलेंगी, रिपोर्ट में हुआ गजब का खुलासा
[ad_2]
2025 में हर 5 में से 4 प्रोफेश्नल्स को नए काम की तलाश


