in

2025 में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, देखें लिस्ट में कितने भारतीय Today Sports News

2025 में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, देखें लिस्ट में कितने भारतीय Today Sports News

[ad_1]

साल 2025 में आधे से ज्यादा समय बीत चुका है. इस साल अब तक बल्लेबाजों के बल्ले से खूब चौके और छक्के देखने को मिले हैं. इसमें से कुछ जानें-मानें चेहरे हैं. तो वहीं कुछ बल्लेबाज हैं, जो नए हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इस लिस्ट में जगह बनाया है. इस साल सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, उसमें से एक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन छक्के लगाने वालों की लिस्ट में वो खिलाड़ी हैं, जिनको आपने शायद ही खेलते देखा होगा. छक्के लगाने वालों की लिस्ट से बड़े नाम गायब हैं.

साल 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 7 बल्लेबाज

इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट हैं. डकेट ने अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 172 चौके लगा दिए हैं. इस लिस्ट में इकलौते भारतीय शुभमन गिल हैं. जिन्होंने 14 मैचों में 143 चौके लगाए हैं. गिल दूसरे नंबर पर हैं.

1- बेन डकेटइंग्लैंड– 172 चौके

2- शुभमन गिल- इंग्लैंड– 143 चौके

3- जो रूटइंग्लैंड– 112 चौके

4- ब्रायन बेनेटजिंबाब्वे– 108 चौके

5- हैरी ब्रूकइंग्लैंड– 98 चौके

6- करनबीर सिंह- ऑस्ट्रिया– 96 छक्के

7- कुशल मेंडिल– श्रीलंका- 92 चौके

साल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज

ये लिस्ट आपको हैरान करने वाली है. इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े देशों के दिग्गज खिलाड़ी का नाम नहीं है. इस लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं है. पहले नंबर पर ऑस्ट्रिया के करनबीर सिंह हैं. करनबीर ने 24 मैचों में 74 छक्के लगाए हैं. हालांकि इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी है. जो 7वें नंबर पर हैं. उन्होंने 16 मैच खेलकर अब तक 33 छक्के लगाए हैं.

  1. करनबीनर सिंह- ऑस्ट्रिया– 74 छक्के
  2. फियाज अहमदबाहरेन– 52 छक्के
  3. बिलाल जलमईऑस्ट्रिया– 43 छक्के
  4. जे बेकर- केमेन– 37 छक्के
  5. जॉर्ज मन्सीस्कॉटलैंड– 36 छक्के
  6. आसिफ अली- बाहरेन– 35 छक्के
  7. हसन नवाज– पाकिस्तान- 33 छक्के

यह भी पढ़ें- ODI वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान ने जारी की चेतावनी, जो कहा वो जानकर खुश हो जाएंगे फैंस

 

[ad_2]
2025 में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, देखें लिस्ट में कितने भारतीय

बुमराह नहीं, तेंदुलकर ने की इस भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ; बताया ‘जिगरे’ वाला गेंदबाज Today Sports News

बुमराह नहीं, तेंदुलकर ने की इस भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ; बताया ‘जिगरे’ वाला गेंदबाज Today Sports News

Myanmar ethnic group vows to block elections in its enclave Today World News

Myanmar ethnic group vows to block elections in its enclave Today World News