in

2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, जो रूट से आगे शुभमन गिल Today Sports News

2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, जो रूट से आगे शुभमन गिल Today Sports News

[ad_1]

2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट के नाम है. वहीं इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल, जो रूट से अभी आगे हैं. रूट ने 5 तो, गिल ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 6 शतक जड़ दिए हैं. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का जलवा है. इस लिस्ट में टॉप-7 में तीन बल्लेबाज इंग्लैंड के ही हैं.

2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज

1- बेन डकेटइंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने 23 मैचों में लगभग 48 की औसत से 1290 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं.

2- शुभमन गिल- भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. गिल ने 14 मैचों में लगभग 65 की औसत से 1234 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.

3- जो रूटइंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 15 मैचों में 69.11 की औसत से 1175 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं.

4- करनबीर सिंह- ऑस्ट्रिया के करनबीर सिंह ने 24 मैचों में लगभग 49 की औसत से अब तक 1013 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और दो शतक जड़े हैं.

5- फियाज अहमदबाहरेन के खिलाड़ी फियाज अहमद ने 29 मैचों में लगभग 59 की औसत से 943 रन जड़े हैं. इस दौरान फियाज ने 6 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं.

6- हैरी ब्रूकइंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने अब तक 23 मैचों में लगभग 38 की औसत से 933 रन बनाए हैं. इस दौरा ब्रूक ने 5 अर्धशतक और दो शतक जड़े हैं.

7- आगा सलमान- पाकिस्तान के आगा सलमान इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. सलमान ने अब तक 27 मैचों में 34.08 की औसत से 818 रन जड़े हैं. इस दौरान सलमान ने 4 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से सीरीज; देखें टीम इंडिया का इस साल का शेड्यूल

[ad_2]
2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, जो रूट से आगे शुभमन गिल

Mali arrests dozens of soldiers over alleged bid to topple junta Today World News

Mali arrests dozens of soldiers over alleged bid to topple junta Today World News

Malnutrition in Sudan’s El-Fasher kills 63 in a week: health official Today World News

Malnutrition in Sudan’s El-Fasher kills 63 in a week: health official Today World News