in

2025 यामाहा एरोएक्स वर्जन S स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.53 लाख: दो नए कलर के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम Today Tech News

2025 यामाहा एरोएक्स वर्जन S स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.53 लाख:  दो नए कलर के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यामाहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर मैक्सी स्कूटर एरोक्स 155 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे OBD2B इंजन के साथ अपडेट किया है, साथ ही इसमें अब दो नए कलर ऑप्शन- रेसिंग ब्लू और आइस फ्लूओ वर्मिलियन जोड़े गए हैं।

अपडेटेड मैक्सी स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,53,430 रुपए रखी गई है और पहले के मुकाबले ये अब ये 1730 रुपए महंगा हो गया है। यह एरोएक्स 155 मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर भारत में अपने सेगमेंट में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) देने वाला पहला स्कूटर है। इसका मुकाबला अप्रीलिया SXR 160 और हीरो जूम 160 जैसे स्कूटर से है।

स्मार्ट-की टेक्नीक के साथ ऑटोमेटिक लॉक मैक्सी स्कूटर स्मार्ट-की टेक्नीक के साथ आता है। यह एडवांस सिस्टम आंसर बैक, लॉक/अनलॉक और इम्मोबिलाइजर जैसी सुविधाएं देता है। साथ ही राइडर को भीड़-भाड़ में अपने स्कूटर को ढूंढ़ने के लिए आंसर बैक फीचर ब्लिंकर और बजर साउंड को एक्टिव करने में मदद करता है। इम्मोबिलाइजर फंक्शन स्कूटर को स्मार्ट-की के दायरे से बाहर जाने पर लॉक करने की सुविधा देता है। इससे यह स्कूटर को चोरी होने से बचाता है।

डिजाइन: टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर कंपनी ने स्कूटर में कलर ऑप्शन के अलावा कोई बदलाव नहीं किए हैं। इसके नए रेसिंग ब्लू कलर में एप्रन, रिम्स और बॉडी पैनल्स पर यामाहा की आयकॉनिक ब्लू फिनिशिंग दी गई है। इस नए कलर से एरोएक्स 155 वर्जन S स्पोर्टी नजर आ रहा है।

वहीं, आईस फ्लू कलर थीम में एप्रन और बॉडी पैनल्स पर ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बो दिया गया है। इसके अलावा, इसमें रेड कलर में एरोएक्स की ब्रांडिंग भी की गई है। ये रेड कलर स्कूटर के एप्रन पर भी दिया गया है।

स्कूटर में पहले की तरह सस्पेंशन के तौर पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें ट्यूबलेस टायरों के साथ 14 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए इसमें 230mm के फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ​ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस:155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन 2025 यामाहा एरोक्स 155 वर्जन S में रेगुलर वैरिएंट की तरह 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 14.79hp की पावर और 6500RPM पर 13.9nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-2B) सिस्टम से अपडेट किया गया है। इससे अब यह E20 फ्यूल पर भी दौड़ेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
2025 यामाहा एरोएक्स वर्जन S स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.53 लाख: दो नए कलर के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

India-U.K. goods trade surged 60% in eight years; imports nearly doubled Business News & Hub

India-U.K. goods trade surged 60% in eight years; imports nearly doubled Business News & Hub

आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद अलर्ट, 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल Politics & News

आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद अलर्ट, 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल Politics & News