in

2024 में 8 बड़े शहरों में रेसिडेंशियल प्रोपर्टीज का रजिस्ट्रेशन बढ़ गया इतना – India TV Hindi Business News & Hub

2024 में 8 बड़े शहरों में रेसिडेंशियल प्रोपर्टीज का रजिस्ट्रेशन बढ़ गया इतना – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE देश के कई शहरों में हाल के महीनों में लग्जरी अपार्टमेंट की डिमांड भी काफी तेज हुई है।

देश के आठ बड़े शहरों में रेसिडेंशियल प्रोपर्टीज (आवासीय संपत्ति) का रजिस्ट्रेशन साल 2024 में 4 प्रतिशत बढ़कर 5. 77 लाख यूनिट हो गया। रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये आठ बड़े शहर हैं-ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद। पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट्स में 2024 में 5. 77 लाख रेसिडेंशियल ट्रांजैक्शन रजिस्टर किए गए, जो साल 2023 के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा है।

लेन-देन का कुल मूल्य 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक

खबर के मुताबिक, सरकारी रजिस्ट्रेशन डेटा का हवाला देते हुए, स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि इन लेन-देन का कुल मूल्य 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो 2023 की तुलना में 2 प्रतिशत की साल-दर-साल ग्रोथ को दर्शाता है। स्क्वायर यार्ड्स के संस्थापक और सीईओ तनुज शोरी ने कहा कि भारतीय आवासीय अचल संपत्ति बाजार ने महामारी के बाद एक आशाजनक उछाल में प्रवेश किया है, जो कि दबी हुई मांग और गृहस्वामी के लिए मजबूत भावना से प्रेरित है। पिछले दो से तीन वर्षों में, इस क्षेत्र ने असाधारण वृद्धि का अनुभव किया है, जो स्वाभाविक रूप से 2024 में कम हो गया है।

Latest Business News



[ad_2]
2024 में 8 बड़े शहरों में रेसिडेंशियल प्रोपर्टीज का रजिस्ट्रेशन बढ़ गया इतना – India TV Hindi

इम्पैक्ट फीचर:  थीमैटिक एडवांटेज फंड क्या है, जानें डिवाइन पार्टनर्स के संस्थापक रमेश पुरी से Business News & Hub

इम्पैक्ट फीचर: थीमैटिक एडवांटेज फंड क्या है, जानें डिवाइन पार्टनर्स के संस्थापक रमेश पुरी से Business News & Hub

Nearly all of Puerto Rico is without power on New Year’s Eve Today World News

Nearly all of Puerto Rico is without power on New Year’s Eve Today World News