in

2023 से चहल टीम इंडिया के लिए नहीं खेले: भास्कर से बोले-खेल का मजा लेता हूं,किस टीम से खेल रहा इस पर नहीं सोचता Today Sports News

2023 से चहल टीम इंडिया के लिए नहीं खेले:  भास्कर से बोले-खेल का मजा लेता हूं,किस टीम से खेल रहा इस पर नहीं सोचता Today Sports News

[ad_1]

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

युजवेंद्र चहल अगस्त 2023 के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि, पिछले साल वह 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल थे। चहल ने कहा, ‘मैं खेल का लुत्फ उठाता हूं, किस टीम के लिए खेल रहा हूं, इस पर नहीं सोचता।’

IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे जियोहॉटस्टार प्रेस रूम में चहल ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर भास्कर के पूछे सवाल पर कहा, ‘मैं पिछले साल लगभग पूरे वर्ष टीम से बाहर था, लेकिन टी-20 वर्ल्डकप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सफल रहा। मैं खुद पर दबाव डालने से बचना चाहता हूं। मैं किसी टीम के लिए खेल रहा हूं यह सोचे बिना अपने खेल का लुत्फ उठाता हूं। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। यह मेरे हाथ में नहीं है।’

पंजाब किंग्स पिछली बार से अलग चहल ने कहा कि पंजाब किंग्स पिछले सालों की तुलना में ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है। यह डिफरेंट टीम है। हमने तीन मैच खेले हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि हमने उनमें से दो जीते हैं। टीम का माहौल काफी बेहतर है। कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने की छूट दी हुई है।

जल्द ही लय हासिल कर लूंगा वहीं चहल ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है और मैं अपनी लय हासिल करने की तरफ बढ़ रहा हूं। मेरा प्रदर्शन अब तक प्रभावी नहीं रहा है। मैं एक ही विकेट ले सका हूं, लेकिन मेरी प्राथमिकता ट्रॉफी जीतने की है। वहीं पंजाब किंग्स के उन्हें 18 करोड़ के खरीदने को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि मैं इस कीमत का हकदार हूं। जब आप खेलते हैं, तो आप यह नहीं सोचते कि आपने पांच करोड़ या 18 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं।

#

कुलदीप यादव की तारीफ की चहल ने टीम इंडिया के साथी जोड़ीदार कुलदीप यादव की तारीफ की और कहा कि कुलदीप यादव देश के लिए और IPLमें अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कुलदीप बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि वह अभी दुनिया का नंबर एक कलाई का स्पिनर है। कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी को कुलचा के नाम से जाना जाता है।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच एनालिसिस सिराज-सुंदर के प्रदर्शन से जीता गुजरात:हैदराबाद को 7 विकेट से हराया; गिल ने कप्तानी पारी खेली

गुजरात टाइटंस ने IPL-18 के 20वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। यह हैदराबाद की इस सीजन लगातार चौथी हार है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 152 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्‌डी (31 रन) और हेनरिक क्लासन (27 रन) बनाए। गुजरात से सिराज ने 4 विकेट लिए। पूरी खबर

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
2023 से चहल टीम इंडिया के लिए नहीं खेले: भास्कर से बोले-खेल का मजा लेता हूं,किस टीम से खेल रहा इस पर नहीं सोचता

चंडीगढ़ में सोलर सिस्टम पर 78 हजार की सब्सिडी:  5433 लोगों ने कराया पंजीकरण, 637 घरों में लगाए जा चुके – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में सोलर सिस्टम पर 78 हजार की सब्सिडी: 5433 लोगों ने कराया पंजीकरण, 637 घरों में लगाए जा चुके – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Google Chrome यूजर्स सावधान! नहीं किया ये काम तो चोरी हो जाएगा आपका डेटा, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

Google Chrome यूजर्स सावधान! नहीं किया ये काम तो चोरी हो जाएगा आपका डेटा, जानें पूरी जानकारी Today Tech News