in

2021 में 20 लाख मौतें छिपा गया सिस्टम? सरकार के आंकड़ों से खुली सच्चाई Health Updates

2021 में 20 लाख मौतें छिपा गया सिस्टम? सरकार के आंकड़ों से खुली सच्चाई Health Updates

[ad_1]

Covid Mortality Data: भारत में कोविड से कितनी मौतें हुईं. आज भी यह सवाल बहुत से लोगों के जेहन में हैं. अब सरकार की नई रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में कोविड की असली मार सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा थी. यह डेटा इस बात की पुष्टि करता है कि कई मौतें रिपोर्ट ही नहीं की गईं और असल नुकसान की तस्वीर अब जाकर सामने आ रही है.

रिपोर्ट बताती है कि साल 2021 में भारत में करीब 20 लाख ज्यादा मौतें दर्ज हुईं, जो कि कोविड महामारी के सबसे घातक साल में गिनी जा रही हैं. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, यह मौतें उस संख्या से कहीं ज्यादा हैं जो उस समय आधिकारिक तौर पर बताई गई थीं.

डेटा कहां से आया

ये रिपोर्ट Registrar General of India (RGI) द्वारा जारी की गई है, जिसमें तीन रिपोर्ट शामिल हैं. SRS रिपोर्ट 2021, CRS रिपोर्ट 2021 और MCCD रिपोर्ट 2021…इन आंकड़ों से साफ है कि 2021 में कोरोना की वजह से मौतों की संख्या असल में कहीं ज्यादा थी, लेकिन समय पर उन्हें पूरी तरह से रिपोर्ट नहीं किया गया.

रिपोर्ट में क्या है

राज्यों द्वारा बताई गई कोविड से मौतें: 3.32 लाख

मेडिकल सर्टिफाइड मौतें (MCCD): 4.13 लाख

2021 में 2020 से ज्यादा मौतें (CRS के अनुसार): 21 लाख

2021 में 2019 से ज्यादा मौतें (CRS के अनुसार): 25.8 लाख

2021 में 2020 से ज्यादा मौतें (SRS के अनुसार): 21.3 लाख

2021 में 2019 से ज्यादा मौतें (SRS के अनुसार): 19.5 लाख

2018 से 2021 तक मौतों का आंकड़ा

2018 में 82 लाख मौतें हुईं

2019 में 83 लाख लोगों की मौत हुई

2020 में 81 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी

2021 में कुल 1.03 करोड़ मौत हुई

20 लाख अतिरिक्त मौतें हुईं

इस नई रिपोर्ट से साफ है कि सिर्फ 2021 में ही अचानक 20 लाख अतिरिक्त मौतें हुईं थी. तब कोविड महामारी ने पूरी तरह कहर फैलाया था. इसकी एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि लॉकडाउन और रिपोर्टिंग की कमी की वजह से कई मौतें आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं आईं, जिसकी वजह से सही-सही डेटा सामने नहीं आ पाया. अब जब एक बार इसकी जानकारी सामने आई है तो कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
2021 में 20 लाख मौतें छिपा गया सिस्टम? सरकार के आंकड़ों से खुली सच्चाई

United Kingdom discusses rising tensions between India, Pakistan in Parliament; appeals for de-escalation Today World News

United Kingdom discusses rising tensions between India, Pakistan in Parliament; appeals for de-escalation Today World News

जूनियर अधिकारी ने अनजाने में दायर किया था… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेडमार्क की रेस से हटा रिलायंस Business News & Hub

जूनियर अधिकारी ने अनजाने में दायर किया था… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेडमार्क की रेस से हटा रिलायंस Business News & Hub