in

2014, 2019 में BJP को प्रचंड बहुमत देने वाला चाणक्य हरियाणा और J&K में किसे जिता रहा? Politics & News

2014, 2019 में BJP को प्रचंड बहुमत देने वाला चाणक्य हरियाणा और J&K में किसे जिता रहा? Politics & News

[ad_1]

Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जनता ने वोटिंग करके उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी, जिसका फैसला 8 अक्टूबर को होगा. नतीजों के बाद साफ हो जाएगा कि दोनों राज्यों में किस पार्टी या गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें सत्ताधारी दल बीजेपी बैकफुट पर तो कांग्रेस पार्टी फ्रंटफुट पर नजर आ रही है. 

ज्यादातर नतीजों में कांग्रेस पार्टी की जीत दिखाई गई है जबकि बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनती नजर आ रही. अगर एग्जिट पोल के नतीजे असली नतीजों में बदल जाते हैं तो हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी सत्ता में होगी. अब बात करते हैं चाणक्य के एग्जिट पोल की. 2014 और 2019 के चुनाव में चाणक्य के एग्जिट पोल ने बीजेपी को बहुमत दिया था, जबकि इस बार ऐसा नहीं है. 

क्या कहता है न्यूज 24- चाणक्य का एग्जिट पोल?

इस एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी को 55 से लेकर 62 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीजेपी की गाड़ी 18 से लेकर 24 सीटों पर रुक सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 2 से 5 सीटें जाती दिखाई गई हैं. जेजपी और आईएनएलडी को इस एग्जिट पोल में एक भी सीट नहीं मिली है. 

वहीं, जम्मू-कश्मीर की अगर बात की जाए तो कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 35 से 45 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, अन्य के खाते में 6 से 12 और महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं. 

क्यों अहम हैं दोनों राज्यों में ये चुनाव?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था, जबकि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में शनिवार को वोटिंग हुई है. दोनों राज्यों में चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के लिए मतदान हुआ है. वहीं, हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है. गौरतलब है क‍ि एजें‍स‍ियों के ये एग्‍ज‍िट पोल अंत‍िम नतीजे नहीं हैं. आठ अक्‍टूबर को मतगणना के बाद ही आख‍िरी नतीजे सामने आएंगे. 

ये भी पढ़ें: Haryana Exit Poll Results: पहलवान विनेश फोगाट की सीट पर हुई बंपर वोटिंग, जानिए कौन जीतेगा जुलाना की जंग?

[ad_2]
2014, 2019 में BJP को प्रचंड बहुमत देने वाला चाणक्य हरियाणा और J&K में किसे जिता रहा?

जम्मू कश्मीर में मुसलमानों ने किसे किया वोट, जानें हरियाणा का क्या रहा हाल? Politics & News

जम्मू कश्मीर में मुसलमानों ने किसे किया वोट, जानें हरियाणा का क्या रहा हाल? Politics & News

“डीएमके का मतलब है डेंगू, मलेरिया, कोढ़”, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

“डीएमके का मतलब है डेंगू, मलेरिया, कोढ़”, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कही ये बात – India TV Hindi Politics & News