in

200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, धूम मचाने आ रहा वीवो का यह 5G फोन, देखें लॉन्च डेट Politics & News

200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, धूम मचाने आ रहा वीवो का यह 5G फोन, देखें लॉन्च डेट Politics & News

[ad_1]

Vivo अपने पॉपुलर X-सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo X200 and Vivo X200 Pro की। यह वर्तमान में उपलब्ध वीवो एक्स100 सीरीज (भारत में भी लॉन्च) के कथित अपग्रेड मॉडल हैं और जल्द ही इन्हें चीन में लॉन्च किया जाएगा। एक पिछली रिपोर्ट में दोनों स्मार्टफोन के अक्टूबर में लॉन्च होने का हिंट दिया गया था और अब वीवो ने खुलासा कर दिया है कि ये फोन कब लॉन्च किए जाएंगे।

जीएसएमएरेना की रिपोर्ट में बताया गया है कि वीवो ने अपने अगले हार्डवेयर लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट जारी किया है। हालांकि ‘सेव द डेट’ इनवाइट में इवेंट की तारीख के अलावा कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीवो के प्रीमियम कैमरा-फोकस्ड फ्लैगशिप के लिए लॉन्च इवेंट होगा। यह इवेंट चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाला है। जारी की गई तस्वीर में कोई अन्य डिटेल शेयर नहीं की गई है।

पिछले कुछ महीनों में दोनों फोन के बारे में कई लीक्स और अफवाहें सामने आई हैं। हालांकि, उनमें से केवल एक में वीवो X200 डमी स्मार्टफोन की लाइव इमेज सामने आई है।

तस्वीरों से वीवो के अपडेटेड डिजाइन लैंग्वेज का पता चलता है जो अब एक फ्लैट डिस्प्ले, रियर पैनल और फ्लैट साइड के साथ iPhone जैसा डिजाइन है। सिग्नेचर सर्कुलर वीवो कैमरा मॉड्यूल बरकरार है, लेकिन फ्लैट रियर पैनल से काफी बाहर निकला हुआ है।

इन iPhone और iPad में नहीं चलेगा Netflix, कहीं आपके पास तो नहीं?

Vivo X200 Pro के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

X200 की तरह ही, हाई-एंड वीवो X200 प्रो में भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट होने की बात कही गई है। जैसा कि पहले बताया गया है कि फोन में थोड़े कर्व्ड किनारों के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसका साइज 1.5K स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ 6.75-इंच होगा।

फोन में सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलेगा। कहा जा रहा है कि फोन में 6000mAh की बैटरी होगी और पीछे की तरफ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी होगा।

Vivo X200 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

कहा जा रहा है कि वीवो एक्स200 में भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट मिलेगा। इस मॉडल में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसका कैमरा सेटअप एक्स200 प्रो जितना पावरफुल तो नहीं होगा, क्योंकि इसमें 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

टेलीफोटो कैमरा में मौजूदा मॉडलों की तरह फ्लोटिंग लेंस एलिमेंट की वजह से मैक्रो शूटिंग की क्षमता भी होगी। फोन में तुलनात्मक रूप से छोटी 5500mAh – 5600mAh की बैटरी होगी।

जैसे-जैसे 14 अक्टूबर की तारीख नजदीक आती जा रही है, हम इन कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन के कैमरे और डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद कर सकते हैं।

[ad_2]
200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, धूम मचाने आ रहा वीवो का यह 5G फोन, देखें लॉन्च डेट

रूस ने बांग्लादेश से ब्याज के 5300 करोड़ मांगे:  15 सितंबर तक की मोहलत दी; अडाणी के भी 6700 करोड़ चुकाने होंगे Today World News

रूस ने बांग्लादेश से ब्याज के 5300 करोड़ मांगे: 15 सितंबर तक की मोहलत दी; अडाणी के भी 6700 करोड़ चुकाने होंगे Today World News

पिता हारे तो बेटों पर कांग्रेस ने लगा दी बाजी, हरियाणा के दो दिग्गज पुत्रों की लॉन्चिंग की इनसाइड स्टोरी Politics & News

पिता हारे तो बेटों पर कांग्रेस ने लगा दी बाजी, हरियाणा के दो दिग्गज पुत्रों की लॉन्चिंग की इनसाइड स्टोरी Politics & News