[ad_1]
गुरुग्राम. हरियाणा का गुरुग्राम शहर में नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार है. युवाओं में खासकर काफी क्रेज है और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोग अपने अपने अंदाज में तैयार है. बड़ी संख्या में लड़के लड़कियां पब और बार में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में पुलिस ने भी तैयारियां कर ली हैं. गौरतलब है कि गुरुग्राम शहर में करीब 250 से ज्यादा पब और बार हैं.
दरअसल, नए साल के जश्न में कोई खलल ना पड़े, इस के मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी तो वही पब और बार में एंट्री को लेकर भी पुलिस ने पब, बार, क्लब और अहाता संचालकों को हिदायत दी है कि तय समय में ही नाच गाना चलेगा और यदि समय सीमा से ज्यादा पब-बार खोले गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने लगभग 2000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है और कई जगह पर बैरिकेडिंग होगी, जहां पर ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग कि जाएगी. एमजी रोड, सेक्टर-29, सेक्टर 65 के अलावा गोल्फ कोर्स रोड, पालम विहार, सोहना रोड पर सबसे ज्यादा पब और बार है और यहां पर बड़ी संख्या में नाके लगाए जाएंगे. यहां जश्न में किसी तरह भी तरह के हुड़दंग से निपटने के लिए गुरुग्राम पुलिस पूरी तरह से तैयार है. एसीपी ने सभी लोगों से अपील की है कि वह तमाम सुरक्षा के मापदंडों और ट्रेफिक नियमों का पालन करें, जिससे नए साल का जश्न शांति पूर्ण तरीके से मनाया जा सके.
सोशल मीडिया पर भी गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी है कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों और वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी और यातायात के सुगम संचालन के लिए 10 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है.
[ad_2]