[ad_1]
2000 में एक ऐसी फिल्म आई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ सुपरहिट रही बल्कि लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई. इस फिल्म के सारे गाने भी हिट हुए. मगर इसका टाइटल सॉन्ग तो ऐसा ब्लॉकबस्टर हुआ कि हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था. हम बात कर रहे हैं हैं धड़कन की. सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन धर्मेश दर्शन ने बनाई थी. जिसके गाने खूब पसंद किए गए थे. दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है से लेकर दिल ने ये कहा है दिल से जैसे सभी गाने आज भी छाए रहते हैं. मगर इसके टाइटल सॉन्ग ने हर किसी के दिल दिमाग पर राज किया. ये गाना था तुम दिल की धड़कन हो. जिसे अभिजीत और अल्का याज्ञनिक ने गाया था तो नदीम श्रवण ने म्यूजिक दिया. इस गाने को समीर अंजान ने लिखा था. तुम दिल की धड़कन हो गाने में धड़कन शब्द ऐसा था जो फिल्म का केंद्र भी था और इस गाने को हिट बनाने में भी कामयाब रहा था.
[ad_2]
2000 की वो फिल्म, जिसके सारे गाने हुए HIT, टाइटल सॉन्ग को 1 ही शब्द ने बना दिया था ब्लॉकबस्टर


