200 बेड के नागरिक अस्पताल के आठवीं मंजिल पर बनेगा आयुष विभाग


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। आयुष विभाग की बिल्डिंग को लेकर संशय खत्म हो गया है। आयुष विभाग सेक्टर 9 में बन रहे 200 बेड के अस्पताल में ही होगा। सरकार ने निर्माणाधीन 200 बेड के अस्पताल में ही आयुष विभाग को जगह दे दी है। आयुष विभाग नागरिक अस्पताल की आठवीं मंजिल पर होगा। आयुष विभाग को लेकर लोक निर्माण विभाग ने एक बार फिर से नक्शा में फेरबदल किया है।
बता दें कि नागरिक अस्पताल अब सात मंजिला नहीं बल्कि आठ मंजिल का होगा। आठवीं मंजिल पूरी आयुष विभाग की होगी। आठवीं मंजिल पर आयुष विभाग का कार्यालय और ओपीडी होगी। आयुष विभाग लंबे समय से सरकार से जगह की मांग कर रहा था। जगह को लेकर संशय बना हुआ था, आखिरकार सरकार ने 200 बेड के अस्पताल में आठवीं मंजिल पर आयुष विभाग बनाने की मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग पहले सिर्फ नागरिक अस्पताल की ही सात मंजिल इमारत बना रहा था और इसके लिए करीब 234 करोड़ का ठेका जारी हो चुका है। अस्पताल का निर्माण करीब 18 एकड़ में हो रहा है। वहीं कंपनी मानसून से पहले बिल्डिंग का बेस तैयार करने में जुटी है। कंपनी के अधिकारी परमिंद्र सिंह का कहना है कि बेस तैयार होने के बाद मानसून में काम प्रभावित नहीं होगा। इसलिए बेेस तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। संवाद
ऐसा होगा नागरिक अस्पताल
प्रथम मंजिल : ओपीडी, माइनर आपरेशन थियेटर, सिटी स्कैन और एक्सरे कक्ष।
द्वितीय मंजिल : ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर, शिशु रोग विशेषज्ञ ओपीडी, लेबोरेट्री और आईपीडी।
तृतीय मंजिल : कार्डियो विभाग, आर्थो विभाग, स्किन विभाग, मनोचिकित्सक विभाग और एसएनसीयू वार्ड।
चौथी मंजिल : छह आपरेशन थियेटर, आईसीयू और दो लेबर आपरेशन थियेटर।
पांचवीं मंजिल : ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर, महिला वार्ड और ट्रेनिंग रूम।
छठी मंजिल : प्राइवेट रूम, स्पेशलिस्ट ओपीडी, ट्रेनिंग हॉल और जनरल वार्ड।
सातवीं मंजिल : आइसोलेश वार्ड, डेंगू, कोरोना और स्वाइन फ्लू वार्ड।
आठवीं मंजिल : आयुष विभाग ओपीडी और कार्यालय।
चार मंजिला होगा सर्विस ब्लॉक
नए अस्पताल की बिल्डिंग में चार मंजिला सर्विस ब्लॉक होगा। इसमें रिकॉर्ड रूम, किचन, मेस की सुविधा होगी। इसके अलावा इसके अलावा अलग-अलग कंट्रोल रूम भी इसमें बनेंगे।
प्रशासनिक भवन भी होगा चार मंजिला
नशा मुक्ति केंद्र, ओसीटी केंद्र प्रशासनिक भवन में होंगे। इसके अलावा पूरा सिविल सर्जन कार्यालय भी प्रशासनिक भवन में होगा। इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे। इसके अलावा कांफ्रेंस रूम भी यहीं बनेगा।
अधिकारियों व डॉक्टरों के लिए होंगी 58 क्वार्टर
नई बिल्डिंग में डॉक्टरों और स्टाफ के लिए रिहायशी कॉलोनी भी बनाई जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों के लिए यहां पर कोठी बनाई जाएगी। सीएमओ और उप सिविल सर्जन के लिए एक-एक कोठी होगी। सर्जन के लिए सात रिहायशी भवन बनेंगे। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर के लिए 21 क्वार्टर बनेंगे, अन्य स्टाफ के लिए 28 क्वार्टर बनाए जाने है।
कोट
सेक्टर 9 में अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो चुका है। नक्शे में फेरबदल किया गया है। आठवीं मंजिल पर आयुष विभाग होगा। इसके अलावा कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी किए गए है।
-गजेंद्र कुमार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग

फतेहाबाद के सेक्टर 9 में अस्पताल की बिल्डिंग का चल रहा निर्माण कार्य।

फतेहाबाद के सेक्टर 9 में अस्पताल की बिल्डिंग का चल रहा निर्माण कार्य।– फोटो : Fatehabad

फतेहाबाद। आयुष विभाग की बिल्डिंग को लेकर संशय खत्म हो गया है। आयुष विभाग सेक्टर 9 में बन रहे 200 बेड के अस्पताल में ही होगा। सरकार ने निर्माणाधीन 200 बेड के अस्पताल में ही आयुष विभाग को जगह दे दी है। आयुष विभाग नागरिक अस्पताल की आठवीं मंजिल पर होगा। आयुष विभाग को लेकर लोक निर्माण विभाग ने एक बार फिर से नक्शा में फेरबदल किया है।

बता दें कि नागरिक अस्पताल अब सात मंजिला नहीं बल्कि आठ मंजिल का होगा। आठवीं मंजिल पूरी आयुष विभाग की होगी। आठवीं मंजिल पर आयुष विभाग का कार्यालय और ओपीडी होगी। आयुष विभाग लंबे समय से सरकार से जगह की मांग कर रहा था। जगह को लेकर संशय बना हुआ था, आखिरकार सरकार ने 200 बेड के अस्पताल में आठवीं मंजिल पर आयुष विभाग बनाने की मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग पहले सिर्फ नागरिक अस्पताल की ही सात मंजिल इमारत बना रहा था और इसके लिए करीब 234 करोड़ का ठेका जारी हो चुका है। अस्पताल का निर्माण करीब 18 एकड़ में हो रहा है। वहीं कंपनी मानसून से पहले बिल्डिंग का बेस तैयार करने में जुटी है। कंपनी के अधिकारी परमिंद्र सिंह का कहना है कि बेस तैयार होने के बाद मानसून में काम प्रभावित नहीं होगा। इसलिए बेेस तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। संवाद

ऐसा होगा नागरिक अस्पताल

प्रथम मंजिल : ओपीडी, माइनर आपरेशन थियेटर, सिटी स्कैन और एक्सरे कक्ष।

द्वितीय मंजिल : ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर, शिशु रोग विशेषज्ञ ओपीडी, लेबोरेट्री और आईपीडी।

तृतीय मंजिल : कार्डियो विभाग, आर्थो विभाग, स्किन विभाग, मनोचिकित्सक विभाग और एसएनसीयू वार्ड।

चौथी मंजिल : छह आपरेशन थियेटर, आईसीयू और दो लेबर आपरेशन थियेटर।

पांचवीं मंजिल : ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर, महिला वार्ड और ट्रेनिंग रूम।

छठी मंजिल : प्राइवेट रूम, स्पेशलिस्ट ओपीडी, ट्रेनिंग हॉल और जनरल वार्ड।

सातवीं मंजिल : आइसोलेश वार्ड, डेंगू, कोरोना और स्वाइन फ्लू वार्ड।

आठवीं मंजिल : आयुष विभाग ओपीडी और कार्यालय।

चार मंजिला होगा सर्विस ब्लॉक

नए अस्पताल की बिल्डिंग में चार मंजिला सर्विस ब्लॉक होगा। इसमें रिकॉर्ड रूम, किचन, मेस की सुविधा होगी। इसके अलावा इसके अलावा अलग-अलग कंट्रोल रूम भी इसमें बनेंगे।

प्रशासनिक भवन भी होगा चार मंजिला

नशा मुक्ति केंद्र, ओसीटी केंद्र प्रशासनिक भवन में होंगे। इसके अलावा पूरा सिविल सर्जन कार्यालय भी प्रशासनिक भवन में होगा। इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे। इसके अलावा कांफ्रेंस रूम भी यहीं बनेगा।

अधिकारियों व डॉक्टरों के लिए होंगी 58 क्वार्टर

नई बिल्डिंग में डॉक्टरों और स्टाफ के लिए रिहायशी कॉलोनी भी बनाई जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों के लिए यहां पर कोठी बनाई जाएगी। सीएमओ और उप सिविल सर्जन के लिए एक-एक कोठी होगी। सर्जन के लिए सात रिहायशी भवन बनेंगे। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर के लिए 21 क्वार्टर बनेंगे, अन्य स्टाफ के लिए 28 क्वार्टर बनाए जाने है।

कोट

सेक्टर 9 में अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो चुका है। नक्शे में फेरबदल किया गया है। आठवीं मंजिल पर आयुष विभाग होगा। इसके अलावा कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी किए गए है।

-गजेंद्र कुमार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग

फतेहाबाद के सेक्टर 9 में अस्पताल की बिल्डिंग का चल रहा निर्माण कार्य।

फतेहाबाद के सेक्टर 9 में अस्पताल की बिल्डिंग का चल रहा निर्माण कार्य।– फोटो : Fatehabad

.


What do you think?

जेल में बंदियों के पास मोबाइल फोन व मादक पदार्थ पहुंचाने की फिराक में दो व्यक्ति काबू

पेट्रोल पंप पर सो रहे सेल्समैन की जेब काट निकाली नकदी