[ad_1]
स्मार्टफोन में सारा खेल इसमें लगे सेंसर का होता है. फोन रोटेट होने पर वीडियो का रोटेट होना हो या जेब में पड़े फोन का स्टेप काउंट करना हो. ये सारा काम इसमें लगे सेंसर के कारण मुमकिन हो पाता है. एक तरीके से कहा जाए तो सेंसर ही फोन को स्मार्टफोन बनाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि फोन में एक नहीं बल्कि कई सेंसर होते हैं. आज हम आपको इन सेंसर और इनके काम के बारे में बताने जा रहे हैं.
एक्सेलेरोमीटर सेंसर
यह सेंसर एक्सलरेशन या किसी ऑब्जेक्ट की वेलोसिटी में आए चेंज की रेट को मापता है. जैसे ही आप चलते हैं, आपके कदम उठते और रुकते हैं. कदम उठने पर आगे की तरफ एक्सलरेशन होता है और पैर रखते ही यह रुक जाता है. फोन में लगा एक्सलेरोमीटर इसी चक्र को मापता है.
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
यह सेंसर फोन और चेहरे के बीच की दूरी पर नजर रखता है. आपने गौर किया होगा कि कॉल के दौरान जब आपका फोन कान के पास आता है तो इसका डिस्प्ले बंद हो जाता है और कान से हटाते ही डिस्प्ले ऑन हो जाता है. यह काम प्रॉक्सिमिटी सेंसर करता है.
गायरोस्कोप सेंसर
यह सेंसर फोन की रोटेशनल मूवमेंट पर नजर रखता है. उदाहरण के तौर पर जब आप कोई रेसिंग वाला गेम खेलते हैं और फोन को लेफ्ट साइड टर्न करने पर गाड़ी या बाइक लेफ्ट मुड़ जाती है. गेमिंग के अलावा यह फीचर कैमरा स्टेबलाइजेशन में भी काम आता है.
एंबियंट लाइट सेंसर
यह आसपास की लाइट को मापता है. अगर स्क्रीन के आसपास ज्यादा लाइट है तो यह ब्राइटनेस को बढ़ा देता है ताकि यूजर को स्क्रीन अच्छी तरह नजर आ सके. इसी तरह अंधेरे में यह स्क्रीन ब्राइटनेस को कम कर देता है.
GPS और बैरोमीटर सेंसर
GPS का सारा काम लोकेशन से जुड़ा होता है. नेविगेशन की बात हो या ट्रैकिंग की, यह सेंसर सैटेलाइट के जरिए लोकेशन डेटा प्रोवाइड करता है. बैरोमीटर सेंसर की बात करें तो यह GPS डेटा को सटीक बनाता है और ऊंचाई का पता लगाने के काम आता है.
मैग्नेटोमीटर सेंसर
आपने अपने फोन में कंपास यूज किया होगा. पुराने जमाने की कंपास जैसे लेआउट वाला यह फीचर डायरेक्शन बता देता है. फोन में लगा मैग्नेटोमीटर सेंसर के कारण ही डिजिटल कंपास ठीक तरीके से काम कर पाता है. यह नेविगेशन में भी मदद करता है.
फिंगरप्रिंट सेंसर
फोन को लॉक या अनलॉक करने के लिए यह सेंसर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करता है. कई स्मार्टफोन में यह स्क्रीन के नीचे लगा होता है तो कुछ फोन में इसे पावर बटन के पास लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Windows 11 में ब्लूटूथ कनेक्शन में आ रही प्रॉब्लम, इन आसान तरीकों से करें समाधान
[ad_2]
2-4 नहीं, मोबाइल में लगे होते हैं कई सेंसर, जानिए हर एक का काम