ख़बर सुनें
महेंद्रगढ़। पिछले छह सालों से बदहाल सड़क मार्ग से धूल फांक रहे करीब 500 दुकानदारों व जिला की एक तिहाई आबादी को एक सप्ताह में राहत मिलेगी। नगरपालिका द्वारा 2.13 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर शहर के गोशाला रोड व माजरा चुंगी से फाटक रोड का निर्माण कराया जाएगा। रविवार सुबह गोशाला रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा। पिछले छह बर्षों से जिले की एक तिहाई आबादी को शहर से जोड़ने वाले यह दोनों मुख्य मार्ग बदहाल हो चुके थे। छह सालों के दौरान इनकी सुध नहीं ली गई थी, जिसके कारण सड़कों की हालात एक कच्चे रास्ते जैसी हो गई थी। इन दोनों मार्गों पर करीब 500 दुकानें हैं।
वर्ष 2016 में बना गोशाला रोड जलभराव होने के कारण महज एक वर्ष में ही बदहाल हो गया था। इसके बाद लंबे समय से लोगों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। अब रेलवे फाटक से मसानी चौक तक एक किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग पर 88 लाख रुपये खर्च कर निर्माण किया जाएगा। यह सड़क मार्ग तारकोले से थ्री लेयर का बनेगा।
1.25 करोड़ रुपये होंगे माजरा चुंगी रोड पर खर्च
शहर में प्रवेश करने वाला यह मुख्य मार्ग वर्षों से बदहाली की दशा में था। अब नगरपालिका द्वारा लोक निर्माण विभाग से इसकी एनओसी ली जा चुकी है। आरसीसी बनने वाले इस मार्ग पर 1.25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जिम्मेदारों का दावा है कि यह सड़क मार्ग भी एक सप्ताह के समय में पूरा कर लिया जाएगा। इस बार गोशाला रोड पर दोनों ओर बरसाती पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण कराया गया है।
———
कोट
शहर के इन दोनों मार्गों का शीघ्रता से निर्माण पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। गोशाला रोड पर रविवार से काम शुरू हो चुका है, जबकि एक सप्ताह के अंदर माजरा चुंगी से फाटक रोड पर भी निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
— योगेश राठी, एमई नगरपालिका महेंद्रगढ़
महेंद्रगढ़। पिछले छह सालों से बदहाल सड़क मार्ग से धूल फांक रहे करीब 500 दुकानदारों व जिला की एक तिहाई आबादी को एक सप्ताह में राहत मिलेगी। नगरपालिका द्वारा 2.13 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर शहर के गोशाला रोड व माजरा चुंगी से फाटक रोड का निर्माण कराया जाएगा। रविवार सुबह गोशाला रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा। पिछले छह बर्षों से जिले की एक तिहाई आबादी को शहर से जोड़ने वाले यह दोनों मुख्य मार्ग बदहाल हो चुके थे। छह सालों के दौरान इनकी सुध नहीं ली गई थी, जिसके कारण सड़कों की हालात एक कच्चे रास्ते जैसी हो गई थी। इन दोनों मार्गों पर करीब 500 दुकानें हैं।
वर्ष 2016 में बना गोशाला रोड जलभराव होने के कारण महज एक वर्ष में ही बदहाल हो गया था। इसके बाद लंबे समय से लोगों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। अब रेलवे फाटक से मसानी चौक तक एक किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग पर 88 लाख रुपये खर्च कर निर्माण किया जाएगा। यह सड़क मार्ग तारकोले से थ्री लेयर का बनेगा।
1.25 करोड़ रुपये होंगे माजरा चुंगी रोड पर खर्च
शहर में प्रवेश करने वाला यह मुख्य मार्ग वर्षों से बदहाली की दशा में था। अब नगरपालिका द्वारा लोक निर्माण विभाग से इसकी एनओसी ली जा चुकी है। आरसीसी बनने वाले इस मार्ग पर 1.25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जिम्मेदारों का दावा है कि यह सड़क मार्ग भी एक सप्ताह के समय में पूरा कर लिया जाएगा। इस बार गोशाला रोड पर दोनों ओर बरसाती पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण कराया गया है।
———
कोट
शहर के इन दोनों मार्गों का शीघ्रता से निर्माण पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। गोशाला रोड पर रविवार से काम शुरू हो चुका है, जबकि एक सप्ताह के अंदर माजरा चुंगी से फाटक रोड पर भी निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
— योगेश राठी, एमई नगरपालिका महेंद्रगढ़
.