in

2 साल छोटे करण सिंह ग्रोवर को एक्ट्रेस ने किया था डेट, अब सालों बाद बताया ब्रेकअप का कारण Latest Entertainment News

2 साल छोटे करण सिंह ग्रोवर को एक्ट्रेस ने किया था डेट, अब सालों बाद बताया ब्रेकअप का कारण Latest Entertainment News

[ad_1]

Karan Singh Grover Dating Barkha Bisht: एक्ट्रेस बरखा बिष्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इंद्रनील सेनगुप्ता संग शादी हुई थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. लेकिन उन्होंने 14 साल की शादी के बाद रिश्ता खत्म कर लिया था. अब बरखा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की.

उन्होंने अपने अफेयर के बारे में भी बताया. बरखा ने 2004 में शो कितनी मस्त है जिंदगी में काम किया था. ये उनका डेब्यू शो था. इस शो में करण सिंह ग्रोवर भी नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि, ये रिश्ता 2 साल ही चला था.

करण सिहं ग्रोवर को बरखा बिष्ट ने किया डेट

बरखा बिष्ट ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि उन्होंने करण सिंह ग्रोवर को डेट किया था. बरखा ने कहा, ‘मैंने करण सिंह ग्रोवर को डेट किया था. हमने 2 साल तक डेट किया था. करण बहुत दयालु थे. मुझे दयालु लोग बहुत पसंद है. उनको देखकर ऐसे लगता है कि उनकी ग्रेट बॉडी है. वो गुडलुकिंग हैं और उनके पास एटिट्यूड है. लेकिन वो दयालु हैं. जिसने मुझे बहु अट्रैक्ट किया. हां और वो बहुत ही गुडलुकिंग हैं.’


आगे उन्होंने ब्रेकअप पर कहा, ‘मैं उस करण को जानती हूं जब वो बहुत नए थे. हमारे में बीच ऐसा कुछ बुरा नहीं हुआ था. हम बहुत छोटे थे. हम अलग-अलग लोगों के साथ ग्रो कर रहे थे. हमारे रास्ते या व्यूज अलग हो गए थे. करण मुझसे 2 साल छोटे थे. वैसे भी गर्ल मैच्योर होती हैं. हम दोनों के बीच काफी फर्क आ गया था. इसीलिए हम अलग हो गए. हमारे बीच कुछ बहुत बुरा जैसा नहीं हुआ था. मुझे करण पसंद थे. मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं.’

ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor Trolled: ईद लुक पर ट्रोल हुईं करीना कपूर, यूजर्स बोले- लगता है सारा काम इन्होंने ही किया है, ईद की खुशी नहीं है क्या



[ad_2]
2 साल छोटे करण सिंह ग्रोवर को एक्ट्रेस ने किया था डेट, अब सालों बाद बताया ब्रेकअप का कारण

U.S. airstrikes pound Yemen overnight, killing at least three: Houthi rebels Today World News

U.S. airstrikes pound Yemen overnight, killing at least three: Houthi rebels Today World News

Venezuela says U.S. revoked transnational oil, gas company licenses Today World News

Venezuela says U.S. revoked transnational oil, gas company licenses Today World News