in

2 मई से जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 70% तक हुई बुकिंग – India TV Hindi Politics & News

2 मई से जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 70% तक हुई बुकिंग – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
जौलीग्रांट एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से भी श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरेगा। ऐसे से में यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा आदि दूसरे राज्यों से आने वाली भक्तों का काफी समय बचेगा। इसके अलावा, भक्तजन आसानी से धामों में दर्शन भी कर सकेंगे।

जौलीग्रांट से दो धामों बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए बीस जून तक हेलीकॉप्टर बुकिंग 70 प्रतिशत तक हो चुकी है। रुद्राक्ष एविएशन ने 20 जून तक के लिए 70 प्रतिशत तक की बुकिंग पूरी कर ली है। मई को कंपनी का एमआई 17 डबल इंजन हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट हेलीपैड पहुंच जाएगा। अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को गंगोत्री, यमुनोत्री, 2 मई केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे।

2 मई से उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर

दो मई से हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से कुल 20 श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरेगा। दो धामों की यात्रा कराने के बाद इतने ही श्रद्धालु वापस जौलीग्रांट पहुंचेंगे। कंपनी के शेड्यूल में दो धामों के एक दिन में दर्शन और रात्रि विश्राम की सुविधा भी रहेगी। रॉयल्टी बढ़ने से इस बार प्रति श्रद्धालु किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जौलीग्रांट से दोनों धामों की बुकिंग 20 जून तक के लिए ही की जा रही है। उसके बाद बरसात सीजन शुरू होने पर हेली सेवा पर ब्रेक लग जाएगा।

प्रति यात्री कितना किराया?

प्रदेश सरकार की ओर से रॉयल्टी और लैंडिंग चार्ज में वृद्धि करने के बाद हेली कंपनी ने 2 धामों के लिए प्रति पैसेंजर किराये में कुछ बढ़ोतरी की है। इस बार रुद्राक्ष एविएशन के एमआई 17 से जौलीग्रांट से दो धामों की यात्रा में प्रति पैसेंजर किराया एक लाख 21 हजार (एक ही दिन में वापसी) और एक लाख 41 हजार रहेगा (रात्रि विश्राम के बाद वापसी)।

पिछले साल यह किराया एक लाख 11 हजार और एक लाख 31 हजार प्रति पैसेंजर रखा गया था।

यह भी पढ़ें-

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, हेमकुंड साहिब जाने वाले यहां करें आवेदन

चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, चीन सीमा के पास बसे गावों तक घूम सकेंगे यात्री

Latest India News



[ad_2]
2 मई से जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 70% तक हुई बुकिंग – India TV Hindi

VIDEO : फतेहाबाद में चल रहे 10 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल; विभाग ने जारी की सूची, दाखिला किया तो होगी कार्रवाई  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में चल रहे 10 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल; विभाग ने जारी की सूची, दाखिला किया तो होगी कार्रवाई Haryana Circle News

Rohtak News: किला रोड के व्यापारियों ने पार्षदों बुलाकर दिखाई हकीकत  Latest Haryana News

Rohtak News: किला रोड के व्यापारियों ने पार्षदों बुलाकर दिखाई हकीकत Latest Haryana News