[ad_1]
टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में एक बड़ा इतिहास रचा है. दरअसल शो ने अपने 17 साल पूरे कर लिए है. जिसके बाद सेट पर इसका जोरदार जश्न भी मनाया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सिर्फ टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो ही नहीं बल्कि इसका नाम दो बार बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो चुका है. जानिए इसके पीछे क्या है वजह….
शो ने पूरे किए 4,500 एपिसोड
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने कुछ दिन पहले ही अपने 17 साल पूरे किए. ऐसे में शो के सेट पर 4,500 एपिसोड पूरे होने का जश्न भी मनाया गया. शो के डायरेक्टर असित मोदी ने इस खास मौके पर अपने शो की पूरी टीम के साथ केक काटा. उन्होंने कहा था कि ये सफलता पूरी टीम और उन लोगों की जो शुरुआत से हमारे साथ जुड़े हुए हैं. मैं सबका शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि उन्हीं की वजह से हम आज यहां तक पहुंच पाए हैं..”
क्यों गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हुआ शो का नाम?
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि ‘तारक मेहता’ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 2 बार दर्ज हो चुका है. पहली बार साल 2021 में इसने सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम के रूप में गिनीज बुक में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद जब शो ने 2 जुलाई, 2022 को अपने 3,500 एपिसोड पूरे किए थे. तब भी इसका नाम गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज किया गया था. बता दें कि दिलीप जोशी स्टारर इस शो का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है.
शो में हुई नए परिवार की एंट्री
‘तारक मेहता’ की गोकुलधाम सोसाइटी में एक नए परिवार यानि बिंजोला फैमिली की एंट्री हुई है. इस फैमिली को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बता दें कि शो में इस वक्त गणेश उत्सव मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें –
[ad_2]
2 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो चुका है ‘तारक मेहता’ का नाम, क्या आप जानते हैं वजह?