in

2 दिनों की ऐतिहासिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम – India TV Hindi Today World News

2 दिनों की ऐतिहासिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : ANI
कुवैत सिटी पहुंचे पीएम मोदी।

कुवैत सिटीः पीएम मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत शहर में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत सिटी की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं।  गत 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह दूसरी कुवैत यात्रा है। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और कुवैत के संबंधों में एक नया ऐतिहासिक अध्याय लिखे जाने की उम्मीद की जा रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले शनिवार को कहा कि पश्चिम एशियाई क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत और खाड़ी देश का साझा हित है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे समय में कुवैत की यात्रा कर रहे हैं जब दो सप्ताह पहले सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का पतन हो गया और गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं। पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले दिए गए एक बयान में कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का अवसर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से कायम हैं।

भारत-कुवैत की साझेदारी होगी और मजबूत

हम न केवल व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्रों में मजबूत साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी हमारा साझा हित है।’ मोदी ने कहा कि वह कुवैत के अमीर, युवराज (क्राउन प्रिंस) और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का एक अवसर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुवैत में भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रता के बंधन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। (भाषा)

Latest World News



[ad_2]
2 दिनों की ऐतिहासिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम – India TV Hindi

कर्नाटक: दो सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, बेंगलुरु में कार के ऊपर पलटा कंटेनर – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटक: दो सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, बेंगलुरु में कार के ऊपर पलटा कंटेनर – India TV Hindi Politics & News

ट्रूडो के खिलाफ लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव:  4 महीने से अल्पमत में सरकार चला रहे, खालिस्तानी नेता ने कहा- अब उनका वक्त खत्म हुआ Today World News

ट्रूडो के खिलाफ लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव: 4 महीने से अल्पमत में सरकार चला रहे, खालिस्तानी नेता ने कहा- अब उनका वक्त खत्म हुआ Today World News