in

2 घंटे 8 मिनट की हॉरर फिल्म, सुन्न कर देगी दिमाग, लाइट ऑन करके भी नहीं आएगी नींद – India TV Hindi Latest Entertainment News

2 घंटे 8 मिनट की हॉरर फिल्म, सुन्न कर देगी दिमाग, लाइट ऑन करके भी नहीं आएगी नींद – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
सस्पेंस और रोमांच से भरी है ये फिल्म

हॉरर फिल्मों का नाम सुनते ही दिमाग में डर और थ्रिल से भरी कहानी घूमने लगती हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई शानदार हॉरर फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखने के बाद डर का का ऐसा माहौल बन जाता है कि काटो तो खून ना निकले। आज आपको एक ऐसी ही हॉरर थ्रिलर के बारे में बता रहे हैं, जिसको देखने के बाद नींद गायब हो जाएगी। अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

2019 में रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर

हम यहां बात कर रहे हैं 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘706’ की बात कर रहे हैं। जब ये फिल्म रिलीज हुई, इसे खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में ना तो कोई बड़ा स्टार था और ना ही बड़ा बजट, इसके बाद भी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म की कहानी श्रवण तिवारी ने लिखी थी और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया था।

सस्पेंस के साथ-साथ हॉरर का तड़का

इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म में दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी और मोहन अगाशे जैसे कलाकार नजर आए थे, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा और  खूब डराया भी। सस्पेंस और हॉरर से भरी इस फिल्म को दर्शकों के सामने जब पेश किया गया तो इसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर इसे काफी पसंद किया गया। फिल्म 5 करोड़ के बजट में बनी थी और 10 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को जो चीज सबसे खास बनाती है, वह है इसकी कहानी।

क्या है 706 की कहानी?

706 की कहानी एक गायब हुए डॉक्टर और उसकी पत्नी सुमन के इर्द-गिर्द घूमती है। सुमन अपने पति की तलाश में एक दिन अस्पताल में एक बच्चे से मिलती है, जो मानसिक रोगी है। बच्चा सुमन को बताता है कि उसके पति डॉक्टर अस्थाना मर चुके हैं। इसके बाद वह ऐसे कई खुलासे करता है, जिसके बारे में जानने के बाद सुमन हैरान रह जाती है। फिल्म की कहानी में ऐसे कई ऐसे टर्निंग पॉइंट आते हैं, जो दर्शकों को खूब डराते हैं। इतना डराते हैं कि कोई भी ये अकेले में देख ले तो रात में अकेले सो नहीं पाएगा।



[ad_2]
2 घंटे 8 मिनट की हॉरर फिल्म, सुन्न कर देगी दिमाग, लाइट ऑन करके भी नहीं आएगी नींद – India TV Hindi

ट्रंप की खुशियों पर कोल्ड अटैक! भीषण सर्दी ने किरकिरा किया शपथ ग्रहण का मजा – India TV Hindi Today World News

ट्रंप की खुशियों पर कोल्ड अटैक! भीषण सर्दी ने किरकिरा किया शपथ ग्रहण का मजा – India TV Hindi Today World News

Israel-Hamas ceasefire: Palestinian rescue workers begin search for people under rubble on day two of Gaza truce Today World News

Israel-Hamas ceasefire: Palestinian rescue workers begin search for people under rubble on day two of Gaza truce Today World News