in

"2 कौड़ी के…", विराट कोहली पर क्या कह गया ये बॉलीवुड सिंगर; खड़ा हुआ नया विवाद Today Sports News

"2 कौड़ी के…", विराट कोहली पर क्या कह गया ये बॉलीवुड सिंगर; खड़ा हुआ नया विवाद Today Sports News

[ad_1]

Virat Kohli and Rahul Vaidya: एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति गहराती जा रही है. दूसरी ओर विराट कोहली और बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य के बीच अलग ही जंग छिड़ी हुई है. दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ था जब विराट कोहली ने गलती से अवनीत कौर के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक कर दिया था. हालांकि विराट ने कहा कि उन्होंने कोई पोस्ट लाइक नहीं किया है बल्कि यह इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की गलती है. इस पर बॉलीवुड सिंगर ने विराट कोहली और RCB फैंस के लिए ‘जोकर’ शब्द का इस्तेमाल किया था. अब राहुल वैद्य ने विराट को लेकर एक और विवादित बयान दे डाला है.

“2 कौड़ी के…”

अब बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने उस घटना से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जहां 3 RCB फैंस को विराट कोहली के कटआउट के सामने बलि देने के कारण गिरफ्तार किया गया था. अब राहुल वैद्य ने इसी स्क्रीनशॉट पर कमेन्ट करते हुए कहा, “जोकर हमेशा जोकर ही रहेगा.” उन्होंने हैश टैग का इस्तेमाल कर ‘2 कौड़ी के जोकर’ लिखकर एक नए विवाद को तूल दे दिया है.

आपको याद दिला दें कि राहुल वैद्य ने विराट कोहली द्वारा इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में खराबी वाले कमेन्ट पर भी तंज कसा था. इस संबंध में विराट के भाई विकास कोहली ने भी इस बॉलीवुड सिंगर पर तंज कसा था. विकास कोहली ने कहा था कि, “बच्चे अगर इतनी मेहनत अपनी सिंगिंग पर कर ले तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाए.” विकास ने राहुल वैद्य के लिए बेवकूफ शब्द का भी इस्तेमाल किया था.

विराट कोहली की बात करें तो वो कुछ दिनों तक मैदान से दूर रहने वाले हैं क्योंकि IPL 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएल को सस्पेंड किए जाने से पहले विराट बहुत शानदार लय में चल रहे थे, जो अब तक 11 मैचों में 505 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

वंदे भारत ट्रेन से वापस लौटे IPL के खिलाड़ी, BCCI की अपील पर भारतीय रेल ने किया स्पेशल अरेंजमेंट

[ad_2]
"2 कौड़ी के…", विराट कोहली पर क्या कह गया ये बॉलीवुड सिंगर; खड़ा हुआ नया विवाद

शहबाज से नहीं संभल रहा पाकिस्तान! लंदन से लोटे नवाज शरीफ, बैठक कर बनाई ये रणनीत Today World News

शहबाज से नहीं संभल रहा पाकिस्तान! लंदन से लोटे नवाज शरीफ, बैठक कर बनाई ये रणनीत Today World News

चीन के पड़ोसी देश में भूकंप से कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता Today World News

चीन के पड़ोसी देश में भूकंप से कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता Today World News