फरीदाबाद. फरीदाबाद में एक जगह है, जहां 25 तरह के समोसे मिलते हैं. इस दुकान का नाम है फ्लेवर एक्सप्रेस, जो एनआईटी में मौजूद है. यदि आप भी समोसे खाने के शौकीन हैं तो फरीदाबाद की इस दुकान पर आ सकते हैं. इनके समोसों का स्वाद दूर-दूर तक फेमस है. लोग दिल्ली से स्पेशल समोसा खाने के लिए इस दुकान पर आते हैं. इस दुकान को खुले अभी सिर्फ 2 महीने ही हुए हैं. इन दो महीनों में दुकान ने लोगों का दिल जीत लिया है.
वैरायटी की भरमार
यहां आपको आलू के अलावा पिज़्ज़ा समोसा, चाऊमीन समोसा, मैकरोनी समोसा, चाप समोसा, पास्ता समोसा, मशरूम समोसा, पनीर समोसा, मिक्स वेज समोसा, मंचूरियन समोसा, मिर्च पनीर समोसा, मैगी समोसा, स्वीटकॉर्न समोसा, फ्लेवर एक्सप्रेस समोसा, मूंग दाल समोसा, कुरकुरे समोसा मिल जाएगा.
रोज 400 समोसे चट कर जाते हैं लोग
दुकान मालिक नरेश दोहा ने Local18 को बताया कि हम दुकान पर अलग-अलग तरह के समोसे बनाने का प्रयोग करते रहते हैं. यहां पलवल से, बल्लभगढ़ से, दिल्ली समेत अलग-अलग जगह से ग्राहक समोसे लेने के लिए आते रहते हैं. दुकान के खुलने का समय दोपहर 3:00 से रात को 8:00 तक है. पुदीना और धनिया की चटनी स्वाद बढ़ा देती है. मीठी चटनी में गुड़ चीनी वाली चटनी बनाई जाती है. जाना 300 से 400 समोसे बिक जाते हैं. यहां मिलने वाले समोसे का रेट 12 रुपए से लेकर 35 रुपए तक है.
लोगों को भाया समोसे का स्वाद
दिल्ली से स्पेशल फरीदाबाद समोसा खाने आए ग्राहक जितेंद्र ने बताया कि इस दुकान की तरह समोसे और कहीं नहीं मिलते हैं. 8-10 तरह के समोसे खा चुके हैं. स्वाद काफी अच्छा है. दूसरी ग्राहक रिशिका ने भी समोसे की खूब तारीफ की.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18