in

1KG सोने की कीमत 2040 में प्राइवेट जेट जितनी होगी: गोयनका बोले- आज इसका भाव लैंड रोवर जितना, 1990 में मारुति 800 बराबर था Business News & Hub

1KG सोने की कीमत 2040 में प्राइवेट जेट जितनी होगी:  गोयनका बोले- आज इसका भाव लैंड रोवर जितना, 1990 में मारुति 800 बराबर था Business News & Hub

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ये इमेज AI से जनरेट की गई है।

इस साल अब तक सोने की कीमत करीब ₹50 हजार बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹76 हजार का था, जो अब ₹1.26 लाख हो गया है।

ऐसे में RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एक पोस्ट में 1 किलो सोने की वैल्यू का कारों कंपेरिजन किया है। गोयनका के अनुसार 1990 में 1 किलो सोने की वैल्यू एक मारुति 800 कार के बराबर थी और 2025 में ये लैंड रोवर जैसी लग्जरी कार के स्तर पर पहुंच गई है।

गोयनका के पोस्ट का हिंदी अनुवाद…

  • 1990: 1 किलो सोना = मारुति 800 कार
  • 2000: 1 किलो सोना = मारुति एस्टीम (मिडिल क्लास कार)।
  • 2005: 1 किलो सोना = टोयोटा इनोवा (फैमिली एसयूवी की शुरुआत)।
  • 2010: 1 किलो सोना = टोयोटा फॉर्च्यूनर (लग्जरी एसयूवी)।
  • 2019: 1 किलो सोना = बीएमडब्ल्यू (प्रीमियम ब्रांड)।
  • 2025: 1 किलो सोना = लैंड रोवर

उन्होंने कहा, सीख: 1 किलो सोना रखो – 2030 में ये रॉल्स रॉयस कार के बराबर हो सकता है और 2040 में एक प्राइवेट जेट के। गोयनका की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

आज सोने के दाम 640 रुपए बढ़कर ₹1,26,792 पर पहुंचे

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 640 रुपए बढ़कर ₹1,26,792 पर पहुंच गए है। कल ये 1,26,152 रुपए पर था।

तीन बड़े कारण, जिससे आई सोने में तेजी

  • फेस्टिव सीजन डिमांड: दिवाली-धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इससे बायिंग इंटरेस्ट मजबूत हो गया है, भले ही हाई प्राइसेस की वजह से क्वांटिटी कम हो।
  • जियोपॉलिटिकल टेंशन: मिडिल ईस्ट में उथल-पुथल और ट्रेड वॉर की चिंताओं के कारण निवेशक सोना खरीद रहे हैं। अमेरिका की नीतियों को लेकर अनिश्चितता है।
  • केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: दुनियाभर के बड़े बैंक डॉलर पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। इसलिए वे अपने खजाने में सोने का हिस्सा लगातार बढ़ाते जा रहे हैं।

₹1.55 लाख रुपए तक जा सकता है सोना

गोल्डमैन सैच ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में अगले साल तक सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट रखा है। मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से रुपए में यह लगभग ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम होगा। वहीं ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल ने सोने का ₹1.44 लाख का टारेगट दिया है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/harsh-goenka-charts-phenomenal-journey-of-the-worth-of-1-kg-gold-136178224.html

JioHotstar हुआ ठप! पूरे भारत में यूजर्स को आई दिक्कत, ऐप से गायब हुआ सर्च बटन और दिखा नेटवर्क ए Today Tech News

JioHotstar हुआ ठप! पूरे भारत में यूजर्स को आई दिक्कत, ऐप से गायब हुआ सर्च बटन और दिखा नेटवर्क ए Today Tech News

Airtel partners with IBM to add AI capabilities to cloud product Business News & Hub

Airtel partners with IBM to add AI capabilities to cloud product Business News & Hub