in

1993 की सस्पेंस मूवी, हीरो-विलेन में फर्क करना हो गया था मुश्किल, स्टोरी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका Latest Entertainment News

1993 की सस्पेंस मूवी, हीरो-विलेन में फर्क करना हो गया था मुश्किल, स्टोरी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. फिल्म ‘बाजीगर’ ने शाहरुख को बॉक्स ऑफिस का बादशाह बना दिया था. इस फिल्म के जरिए शाहरुख रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. ‘बाजीगर’ एक रोमांटिक थ्रिलर सस्पेंस फिल्म थी, जिसका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था.

फिल्म का निर्माण वीनस मूवीज ने किया था. इसमें शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि सिद्धार्थ, शिल्पा शेट्टी (डेब्यू फिल्म), राखी, दलीप ताहिल और जॉनी लीवर सहायक भूमिकाओं में थे. इसका साउंडट्रैक अनु मलिक ने बनाया था. यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है, जो बदले की आग में जल रहा होता है और अपना मकसद पूरा करने के लिए सारी हदें पार कर जाता है.

इस फिल्म में शाहरुख हीरो तो थे, लेकिन साथ ही साथ वही फिल्म के विलेन भी थे. इसके क्लाइमैक्स ने सभी को हैरान कर दिया था. अब्बास-मस्तान इस फिल्म की कहानी को इस तरह गढ़ा था कि लोग सिनेमाघरों में अपनी सीट तक नहीं छोड़ पा रहे थे. दरअसल, फिल्म में शाहरुख ‘अजय’ नाम के एक ऐसे शख्स की भूमिका में थे जो मदन चोपड़ा (दलीप ताहिल) से बदला लेना चाहता है.

जब अजय बच्चा था, तभी मदन ने उसके हंसते-खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया था और बचपन से ही अजय, मदन से बदला लेना चाहता था. जब वह बड़ा होता है तो मदन की दोनों बेटियों को अपना शिकार बनाता है. किसी ने नहीं सोचा था कि निगेटिव रोल करके शाहरुख एक सुपरस्टार बन जाएंगे. यह एक शानदार फिल्म है, जिसे अगर आप देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो में जाकर देख सकते हैं.

Tags: Kajol Devgn, Shahrukh khan

[ad_2]
1993 की सस्पेंस मूवी, हीरो-विलेन में फर्क करना हो गया था मुश्किल, स्टोरी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका

डी गुकेश पहली कक्षा से लेने लगे थे चेस क्लास:  12 साल की उम्र में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने; कैंडिडेट्स चेस जीतने वाले सबसे युवा Today Sports News

डी गुकेश पहली कक्षा से लेने लगे थे चेस क्लास: 12 साल की उम्र में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने; कैंडिडेट्स चेस जीतने वाले सबसे युवा Today Sports News

हर दिन खाते हैं बादाम, अखरोट और किशमिश? हो जाएं सावधान Health Updates

हर दिन खाते हैं बादाम, अखरोट और किशमिश? हो जाएं सावधान Health Updates