in

1993 की फ्लॉप फिल्म, धरा रह गया था श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार का स्टारडम, कर्ज चुकाने में दिवालिया हो गए थे मेकर्स Latest Entertainment News

1993 की फ्लॉप फिल्म, धरा रह गया था श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार का स्टारडम, कर्ज चुकाने में दिवालिया हो गए थे मेकर्स Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. एक दौर था जब श्रीदेवी जिस फिल्म में होती थीं, वो हिट की गारंटी होती थीं. साल 1993 में उनकी एक फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. मेकर्स ने उनकी इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन वह बड़े पर्दे पर बजट तक नहीं निकाल पाई. साल 1993 की वो बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.

बोनी कपूर ने श्रीदेवी को लेकर फिल्म मिस्टर इंडिया बनाई थी. इस फिल्म ने बोनी कपूर को मालामाल कर दिया था. ना सिर्फ इस फिल्म से श्रीदेवी के करियर को नई दिशा मिली, बल्कि अनिल कपूर के लिए भी ये फिल्म वरदान साबित हुई थी. दोनों की ये जोड़ी साल 1993 में आई एक फिल्म में भी नजर आई थीं. लेकिन वो फिल्म बजट तक नहीं निकाल पाई थी. मेकर्स फिल्म का कर्ज चुकाते चुकाते दिवालिया हो गए थे.

गोविंदा की देन है भांजे कृष्णा अभिषेक की जिंदगी, कॉमेडियन ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा, बोले-‘मामा की वजह से…’

1993 में धरा रह गया था श्रीदेवी का स्टारडम
साल 1993 में आई उस फिल्म का नाम है ‘रूप की रानी चोरों का राजा’. ये फिल्म उस दौर में रिलीज हुई थी, जब इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट हुआ करती थी. ये दोनों जिस फिल्म में साथ नजर आते थे, फिल्म सफलता की गारंटी बन जाती थी. लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. अनिल कपूर और श्रीदेवी की फेवरेट जोड़ी भी इस फिल्म को नहीं बचा पाई थी.

श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थीं

इन वजहों के चलते हुई फ्लॉप
अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा फ्लॉप होने पर मेकर्स को भारी नुकसान हुआ था. क्योंकि लम्हे की शूटिंग के लेट होने की वजह से भी ये फिल्म को शूट होने में भी काफी समय लगा. फिर जैकी श्रॉफ को फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर कास्ट किया गया. जबकि उस दौर में जैकी और अनिल की जोड़ी हिट हुआ करती थी. जावेद अख्तर की स्क्रिप्ट की भी खूब आलोचना हुई. छह साल बनी इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था. इस फिल्म ने बोनी कपूर को दिवालिया कर दिया था.

बता दें कि छह साल में बनकर तैयार हुई इस फिल्म से बोनी कपूर काफी उम्मीदें थीं. यही वजह थी कि उन्होंने इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया था. लेकिन फ्लॉप होने के बाद वह बुरी तरह कर्ज में डूब गए थे. उनके बैंक खाते भी खाली हो गए.

Tags: Anil kapoor, Bollywood actors, Boney Kapoor

[ad_2]
1993 की फ्लॉप फिल्म, धरा रह गया था श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार का स्टारडम, कर्ज चुकाने में दिवालिया हो गए थे मेकर्स

1 फीसदी सैलरी इंक्रीमेंट देकर कर्मचारियों पर गिराई गाज, आईटी कंपनी के पैकेज का भी बना था मजाक Business News & Hub

1 फीसदी सैलरी इंक्रीमेंट देकर कर्मचारियों पर गिराई गाज, आईटी कंपनी के पैकेज का भी बना था मजाक Business News & Hub

प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में सचिन-गुमान पर लगा बड़ा दांव, करोड़ों में बिके दोनों खिलाड़ी Today Sports News

प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में सचिन-गुमान पर लगा बड़ा दांव, करोड़ों में बिके दोनों खिलाड़ी Today Sports News