[ad_1]
Last Updated:
साल 1991 में बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरस्टार्स टकराए थे. दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत से लेकर संजय दत्त-सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई थीं. मगर बाजी मार गए थे रॉकी बॉय. जिन्होंने सब सुपरस्टार को पीछे छोड़ दिया था.
फिल्मों की सफलता सालों से बॉक्स ऑफिस के नंबर पर तय की जाती है. किस फिल्म ने बाजी मारी और किसने नाक कटवा दी..ये सब इन्हीं आंकड़ों से तय होता है. साल 1991 का साल इस लिहाज से बॉलीवुड के लिए बेहद खास था. (फोटो:IMDb)

जब अमिताभ बच्चन, गोविंदा, दिलीप कुमार, राज कुमार अनिल कपूर से लेकर श्रीदेवी जैसे सितारों का जलवा देखने को मिला था. सभी अपनी फिल्मों के साथ उस साल ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बनाते दिखे थे. कई की फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. (फोटो:IMDb)

मगर इन बड़े-बड़े धुरंधरों पर संजय दत्त भारी पड़े थे. जिन्होंने उस साल अपनी एक कम बजट की फिल्म से ऐसा धुआं उड़ाया था कि सालों बाद तक उसका असर देखने को मिला था. (फोटो:IMDb)

साल 1991 में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गोविंदा की ‘हम’ फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी और ये साल की दूसरी हाइएस्ट कमाई करने वाली पिल्म बन गई थी. हम में एक बार फिर अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन की छवि के साथ लौटे थे. फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपये था और कमाई 16 करोड़ रुपये रही थी. (फोटो:IMDb)

इसी साल दिलीप कुमार भी ग्रैंड फि्लम सौदागर के साथ बॉक्स ऑफिस पर लौटे थे. फिल्म में राज कुमार और दिलीप कुमार तो थे ही साथ ही अमरीश पुरी और अनुपम खेर जैसे सितारे भी थे जिसे सुभाष घी ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. जिसने 4 करोड़ के बजट में 14.25 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की थी. (फोटो:IMDb)

साल 1991 में संजय दत्त भी एक रोमांटिक फिल्म लेकर आए थे जिसमें उनका साथ दिया था सलमान खान ने . सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म साजन ने कमाल कर दिया था. ये फिल्म सबसे चर्चित फिल्म बनकर साबित हुई थी जिसमें संजय दत्त शायर बनकर छा गए थे. (फोटो:IMDb)

साजन ब्लॉकबस्टर तो रही ही थी और इसके गाने भी खूब कामयाब हुए ते. IMDb के मुताबिक Highest Grossers of 1991 की लिस्ट में नंबर वन पर साजन ही है जिसे 7.2 की रेटिंग मिली है. फिल्म को लॉरेंस डिसूजा ने डायरेक्ट किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजन सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये में बनी थी जिसने 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. (फोटो:IMDb)

वहीं चौथे नंबर पर फूल और कांटे थी जिसे कुकू कोहली ने डायरेक्ट की थी और अजय देवगन और मधू की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म सुपरहिट थी. (फोटो:IMDb)

5वें नंबर पर फूल बने अंगारे थी जिसे केसी बोकाडिया ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रजनीकांत और रेखा के साथ प्रेम चोपड़ा भी थे. ये भी साल 1991 में सुपरहिट रही थी. (फोटो:IMDb)
[ad_2]
1991 में संजय दत्त ने हिला दिया बॉलीवुड, पिछड़ गए थे दिलीप कुमार-अमिताभ बच्चन, पिद्दु से बजट में बोरा भरकर की कमाई