{“_id”:”69243c278081e7c77d0b2282″,”slug”:”delivery-boy-attacked-with-an-axe-and-sticks-in-gurugram-2025-11-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”19 सेकेंड में 19 बार कुल्हाड़ी से वार: अभिषेक को पहले कार से मारी टक्कर, फिर बदमाशों ने बेरहमी से मारा; Video”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: विकास कुमार
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:49 PM IST
घायल अभिषेक के भाई रितेश का कहना है कि एक सप्ताह पहले एक अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने धमकी दी थी, रितेश तेरे को तो मारेंगे ही, पूरे परिवार को देख लेंगे। रितेश ने उस कॉल की शिकायत स्थानीय थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रितेश का कहना है कि हमलावरों ने अभिषेक को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया, जबकि असल टारगेट वह खुद था।
सात से आठ बदमाशों ने बोला हमला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम सेक्टर-10 थाना के अंतर्गत शक्ति पार्क क्षेत्र में शनिवार की दोपहर को डिलीवरी बॉय का काम करने वाले एक युवक पर कार में सवार होकर आए युवकों ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक पर कुल्हाड़ी से कई वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के गंभीर रूप से घायल होने पर युवक कार में सवार होकर घटनास्थल से भाग गए। सीसीटीवी में उनकी कार नंबर प्लेट सहित भागते हुए साफ दिख रही है। घायल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
Trending Videos
[ad_2]
19 सेकेंड में 19 बार कुल्हाड़ी से वार: अभिषेक को पहले कार से मारी टक्कर, फिर बदमाशों ने बेरहमी से मारा; Video