in

187 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, चेक करें आज का GMP, कल होगी लिस्टिंग – India TV Hindi Business News & Hub

187 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, चेक करें आज का GMP, कल होगी लिस्टिंग – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:INDIA TV 14 जनवरी को बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी कंपनी

Quadrant Future Tek IPO GMP Today: भारतीय रेल के लिए कवच नाम से ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम बनाने वाली कंपनी क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 7 जनवरी को खुला था और 9 जनवरी को बंद हो गया था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का छप्परफाड़ सपोर्ट मिला था। एनएसई के डेटा के मुताबिक, इस आईपीओ को कुल 186.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।  बताते चलें कि कंपनी अपने आईपीओ से कुल 290.00 करोड़ रुपये जुटा रही है। क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक ने अपने आईपीओ के तहत, प्रत्येक शेयर के लिए 275 रुपये से 290 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। 

14 जनवरी को बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी कंपनी

ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो 14 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले सभी 1,00,00,000 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार, 10 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था। आज, 13 जनवरी को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 

210 रुपये गिरकर यहां पहुंचा जीएमपी

क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक के आईपीओ को इंवेस्टर्स का जबरदस्त सपोर्ट मिला है। हालांकि, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को लेकर काफी असमंजस की स्थिती बनी हुई है। गुरुवार, 9 जनवरी को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 210 रुपये (72.41%) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, पिछले कई दिनों से इसका जीएमपी 210 रुपये पर ही टिका हुआ था। क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक के शेयरों का जीएमपी प्राइस सोमवार, 6 जनवरी को ही 210 रुपये पर पहुंच गया था। 3 जनवरी तक इसका जीएमपी 0 पर था और 4 जनवरी को ये सीधा 140 रुपये पर पहुंच गया था। जिसके बाद 5 जनवरी को ये 180 रुपये और 6 जनवरी को 210 रुपये पर पहुंच गया। लेकिन आज, 13 जनवरी को इसा जीएमपी 210 रुपये के टॉप से गिरकर 145 रुपये पर पहुंच गया है।

Latest Business News



[ad_2]
187 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, चेक करें आज का GMP, कल होगी लिस्टिंग – India TV Hindi

Kurukshetra News: पेट्रोल पंप पर सीएनजी लीक, मची अफरातफरी Latest Haryana News

Kurukshetra News: पेट्रोल पंप पर सीएनजी लीक, मची अफरातफरी Latest Haryana News

Verdict in £190 million Al-Qadir case against Imran Khan, his wife postponed for third time Today World News

Verdict in £190 million Al-Qadir case against Imran Khan, his wife postponed for third time Today World News