in

181 पर हुए आउट तो गेंदबाज को बल्ला लेकर मारने दौड़े पृथ्वी शॉ, लाइव मैच में मार-पीट का वीडियो Today Sports News

181 पर हुए आउट तो गेंदबाज को बल्ला लेकर मारने दौड़े पृथ्वी शॉ, लाइव मैच में मार-पीट का वीडियो Today Sports News

[ad_1]


Prithvi Shaw Dismissal Viral Video: पृथ्वी शॉ अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने के बाद भारत की सीनियर टीम में जगह पक्की कर ली थी और 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. लेकिन पृथ्वी शॉ की फॉर्म कुछ इस तरह बिगड़ी कि वे अब टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश में लगे हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले पृथ्वी अभ्यास मैच भी खेल रहे हैं. इस मुकाबले में पृथ्वी का गुस्से से तिलमिलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पृथ्वी शॉ ने गुस्से में उठाया बल्ला

रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है. मुंबई के आठ साल रणजी खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस बार महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. पृथ्वी ने अभ्यास मैच में मुंबई के खिलाफ 219 गेंदों में 181 रनों की दमदार पारी खेली. इस वार्म-अप मैच में पृथ्वी ने बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. लेकिन 181 रन पर भी आउट होने पर पृथ्वी गुस्से ले तिलमिला गए.

पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इसके बाद पृथ्वी डबल सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे थे कि मुशीर खान की गेंद पर वे कैच आउट हो गए. पृथ्वी के आउट होने के बाद उनकी सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर के साथ बहस होने लगी. ये बात यहां तक बढ़ गई कि पृथ्वी ने मुशीर को मारने के लिए बल्ला उठा लिया. अंपायर ने बीच-बचाव करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग किया. पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें

‘भारत नहीं, ऑस्ट्रेलिया जीतेगा 2-1 से सीरीज’, शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की भविष्यवाणी



[ad_2]
181 पर हुए आउट तो गेंदबाज को बल्ला लेकर मारने दौड़े पृथ्वी शॉ, लाइव मैच में मार-पीट का वीडियो

मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन G06 पॉवर लॉन्च, कीमत ₹7,499:  इसमें 7000mAh की बैटरी और 6.88 इंच बड़ा डिस्प्ले, रेडमी A5 से मुकाबला Today Tech News

मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन G06 पॉवर लॉन्च, कीमत ₹7,499: इसमें 7000mAh की बैटरी और 6.88 इंच बड़ा डिस्प्ले, रेडमी A5 से मुकाबला Today Tech News