in

18 सीजन और 1 लैगेसी… रोहित शर्मा को किया गया सम्मानित; BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बढ़ाया मान Today Sports News

18 सीजन और 1 लैगेसी… रोहित शर्मा को किया गया सम्मानित;  BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बढ़ाया मान Today Sports News

[ad_1]

Rohit Sharma Awarded IPL 18 Token: जबसे इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हुआ है, तभी से रोहित शर्मा इस ऐतिहासिक लीग का हिस्सा बने हुए हैं. अपने पूरे आईपीएल करियर में रोहित सिर्फ 2 टीमों के लिए खेले हैं. अब IPL में 18 साल के ऐतिहासिक सफर के लिए BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी (BCCI President Roger Binny) ने रोहित शर्मा को सम्मानित किया है. उनसे पहले विराट कोहली को भी ऐसा ही सम्मान दिया जा चुका है. रोजर बिन्नी ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) मैच से ठीक पहले ‘हिटमैन’ को ‘IPL 18’ का टोकन देकर सम्मानित किया.

विराट कोहली भी साल 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं. उन्हें IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी यानी 22 मार्च को RCB बनाम KKR मैच से ठीक पहले ऐसा ही ‘IPL 18’ टोकन देकर सम्मानित किया गया था. बताते चलें कि विराट ने अपना पूरा आईपीएल करियर RCB के लिए खेलते हुए गुजारा है.

डेक्कन चार्जर्स से हुई शुरुआत

रोहित शर्मा ने अपने ऐतिहासिक आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर के लिए खेलते हुए की थी. डेक्कन चार्जर्स की टीम को IPL के पांचवें सीजन के बाद टर्मिनेट यानी समाप्त कर दिया गया था. वहीं 2011 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जिसे रोहित अपनी कप्तानी में 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जिता चुके हैं. उनके अंडर MI ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में IPL की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

रोहित का IPL करियर

रोहित शर्मा IPL इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर हैं. अभी तक 263 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 6,686 रन हैं. रोहित इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में MI टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. रोहित ने अभी तक मुंबई के लिए 227 मैचों में 5,813 रन बनाए हैं.

रोहित ने अपने शानदार और ऐतिहासिक करियर में 2 शतक और 36 फिफ्टी भी लगाई हैं. दुर्भाग्यवश आईपीएल 2025 का सीजन उनके लिए कतई अच्छा नहीं रहा है, जहां अभी तक खेले 6 मैचों में केवल 82 रन बना पाए हैं.

यह भी पढ़ें:

पहले अक्षर पटेल पर 12 लाख जा जुर्माना, अब दिल्ली कैपिटल्स के इस दिग्गज को भारी नुकसान; अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी

[ad_2]
18 सीजन और 1 लैगेसी… रोहित शर्मा को किया गया सम्मानित; BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बढ़ाया मान

#
ट्रम्प बोले- हम चीन से अच्छा सौदा करने जा रहे:  कोई भी हमसे मुकाबला नहीं कर सकता; कल चीन पर लगाया 245% टैरिफ Today World News

ट्रम्प बोले- हम चीन से अच्छा सौदा करने जा रहे: कोई भी हमसे मुकाबला नहीं कर सकता; कल चीन पर लगाया 245% टैरिफ Today World News

Reserve Chair Powell’s termination ‘cannot come fast enough’: Trump Today World News

Reserve Chair Powell’s termination ‘cannot come fast enough’: Trump Today World News