[ad_1]
महेंद्रगढ़ में आगामी 18 मई को मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली का कार्यक्रम तय होने के बाद नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग शहर के गड्ढों को लेकर अब गंभीर दिखाई देने लगे हैं। इन गड्ढों से परेशान शहरवासी नगरपालिका व लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों से बार-बार गड्ढों को भरने की मांग उठा रहे थे। लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली का कार्यक्रम फाइनल हुआ तो जिम्मेदारों ने शहर के गड्ढों को भरने के लिए वीरवार से ही भागदौड़ शुरू कर दी।
गोशाला रोड पर ट्रेक्टर-ट्राली के माध्यम से रोड़े डालने का काम शुरू कर दिया। बता दें कि शहर के एक किलोमीटर लंबे गोशाला रोड का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ था। लेकिन वर्तमान में इस एक किलोमीटर सड़क मार्ग में अब 50 से अधिक गहरे गड्ढे हैं तथा सड़क मार्ग भी बदहाल स्थिति में है।
[ad_2]
18 मई को सीएम सैनी की धन्यवाद रैली, PWD भर रहा शहर में सड़कों के गड्ढे

