in

18 नंबर की जर्सी में फिर दिखा ये 14 साल का खिलाड़ी, लेकिन बल्ले से नहीं दिखा पाया कमाल Today Sports News

18 नंबर की जर्सी में फिर दिखा ये 14 साल का खिलाड़ी, लेकिन बल्ले से नहीं दिखा पाया कमाल Today Sports News

[ad_1]

Vaibhav Suryavanshi In England: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ मैच में एक बार फिर 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं, जो कई सालों से भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहनते हुए नजर आए हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट रविवार, 20 जुलाई से खेला जा रहा है. इस दौरान वैभव का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चल नहीं पाया है.

18 नंबर की जर्सी पहन उतरे वैभव

वैभव दूसरे मैच में 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. वैभव भारत की पहली पारी में फ्लॉप हो गए. वैभव को अच्छी शुरुआत मिली. उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया. लेकिन वो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. वैभव 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 309 रन

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 309 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए एकांश सिंह ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. एकांश ने 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 117 रन बनाए. वहीं कप्तान थॉमस रो ने 59 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट नमन पुष्पक ने लिए.

वैभव ने पहले मैच में लगाया था अर्धशतक

वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानदार अर्धशतक लगाया था. भारत की दूसरी पारी में वैभव ने सिर्फ 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. वैभव ने कुल 56 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा पहले मैच में वैभव ने गेंद से भी कमाल किया था. वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे.

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया था. वहीं अब दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच सीरीज को जीतने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें- भारत में इस साल होगा Chess World Cup 2025, वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन समेत 206 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

[ad_2]
18 नंबर की जर्सी में फिर दिखा ये 14 साल का खिलाड़ी, लेकिन बल्ले से नहीं दिखा पाया कमाल

India’s listed startups raised over ₹44,000 crore from public markets in FY25: report Business News & Hub

India’s listed startups raised over ₹44,000 crore from public markets in FY25: report Business News & Hub

स्कोडा और फॉक्सवैगन ने 1,821 गाड़ियां वापस बुलाईं:  दोनों कंपनियों के 5 मॉडल्स के पिछली सीट बेल्ट में डिफेक्ट, इस साल दूसरी बार रिकॉल किया Today Tech News

स्कोडा और फॉक्सवैगन ने 1,821 गाड़ियां वापस बुलाईं: दोनों कंपनियों के 5 मॉडल्स के पिछली सीट बेल्ट में डिफेक्ट, इस साल दूसरी बार रिकॉल किया Today Tech News