in

18% की ताबड़तोड़ तेजी के साथ बंद हुए शेयर, बाजार में इस IPO की हुई जबरदस्त लिस्टिंग Business News & Hub

18% की ताबड़तोड़ तेजी के साथ बंद हुए शेयर, बाजार में इस IPO की हुई जबरदस्त लिस्टिंग Business News & Hub

Photo:INDIA TV प्रोमोटर के पास है कंपनी की 65.24 प्रतिशत हिस्सेदारी

कपड़े बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्स का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। बोराना वीव्स के शेयर बीएसई पर 12.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 243 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए और अंत में 18.10 प्रतिशत की तूफानी बढ़त के साथ 255.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसी तरह, एनएसई पर भी बोराना वीव्स के शेयर 12.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 243 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए और अंत में 18.13 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 255.15 रुपये के दाम पर बंद हुए। बताते चलें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 216 रुपये के भाव पर शेयरों का अलॉटमेंट किया था।

22 मई को बंद हुआ था बोराना वीव्स का आईपीओ

शेयर लिस्टिंग के दिन कंपनी का मार्केट कैप 679.72 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि बोराना वीव्स ने अपने इस आईपीओ से कुल 144.89 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसके लिए कंपनी ने कुल 67,08,000 शेयर जारी किए थे, जो सभी फ्रेश शेयर थे और उनमें ओएफएस का कोई हिस्सा नहीं था। सब्सक्रिप्शन के लिए 20 मई को खुला ये आईपीओ गुरुवार, 22 मई को बंद हुआ था। कपड़े बनाने वाली कंपनी के इस आईपीओ को निवेशकों को ताबड़तोड़ सपोर्ट मिला था और इस आईपीओ को कुल 148.77 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

प्रोमोटर के पास है कंपनी की 65.24 प्रतिशत हिस्सेदारी

कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 205 रुपये से 216 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। बीएसई के डेटा के मुताबिक, बोराना वीव्स में 65.24 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रोमोटरों के पास है और बाकी की सभी 34.76 प्रतिशत हिस्सेदारी निवेशकों के पास है। लिस्टिंग के पहले दिन बोराना वीव्स के 2,06,075 शेयरों के लिए ट्रेड हुआ। हालांकि, बुधवार को भी कंपनी के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/ipo/borana-weaves-ipo-shares-closes-with-a-rise-of-18-percent-on-listing-date-check-current-share-price-2025-05-27-1138468

भारत ने ट्रम्प के पूर्व सलाहकार को लॉबिस्ट बनाया:  सरकार हर महीने ₹12 करोड़ फीस देगी; पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड को नियुक्त किया Today World News

भारत ने ट्रम्प के पूर्व सलाहकार को लॉबिस्ट बनाया: सरकार हर महीने ₹12 करोड़ फीस देगी; पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड को नियुक्त किया Today World News

रात में लगती है भूख… चिप्स-नूडल्स की जगह खाएं घर में मौजूद ये चीजें, रहेंगे एकदम हेल्दी Health Updates

रात में लगती है भूख… चिप्स-नूडल्स की जगह खाएं घर में मौजूद ये चीजें, रहेंगे एकदम हेल्दी Health Updates