in

18वें सीजन से पहले बिगड़ेगा टीमों का खेल! जानिए BCCI को क्यों जारी करना सख्त आदेश Today Sports News

18वें सीजन से पहले बिगड़ेगा टीमों का खेल! जानिए BCCI को क्यों जारी करना सख्त आदेश Today Sports News

[ad_1]

BCCI directs IPL centres: आईपीएल 2025 की तैयारियों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इस बीच बीसीसीआई ने राज्य संघों को अपने मैदानों के इस्तेमालों से संबंधित सख्त निर्देश जारी किए हैं. बीसीसीआई ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य संघ आईपीएल टीमों को इन मैदानों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दें. अब सवाल है कि बीसीसीआई ने यह आदेश क्यों जारी किया है? दरअसल, बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आईपीएल के आयोजन स्थिल साफ-सुथरे हों, इसके अलावा आउटफील्ड बेहतर से बेहतर स्थिति में रहे. बहरहाल, इन बातों के मद्देनजर बीसीसीआई ने राज्य संघों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

बीसीसीआई ने अपने आदेश में राज्य संघों से क्या कहा?

बीसीसीआई ने अपने आदेश में राज्य संघों को निर्देश दिया है कि अपने मैदानों का इस्तेमाल लीजेंड्स लीग मैचों समेत किसी अन्य निजी सेलीब्रेटी कार्यकर्मों के लिए नहीं करें. क्रिकबज के मुताबिक, शुक्रवार को बीसीसीआई ने सारे आईपीएल केन्द्रों को मेल भेजा, जिस मेल में सारी बातों का डिटेल में उल्लेख किया गया है. इस मेल में कहा गया है कि मुख्य स्क्वायर और आउटफील्ड का इस्तेमाल किसी लोकल मैच, लीजेंड लीग, सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग या फिर आईपीएल टीमों के प्रैक्टिस सेशन के लिए नहीं करें. इसके अलावा मुख्य स्क्वॉयर और आउटफील्ड का इस्तेमाल रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मैचों के लिए किया जा सकता है.

इन राज्य संघों को बीसीसीआई ने किया मेल

बीसीसीआई ने यह मेल आईपीएल स्थल, मुख्य रूप से, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA), गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA), तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA), कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA), हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA), क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB), दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA), उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA), पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के लिए जारी किया है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों का दौर जारी, अब PCB चीफ और कप्तान रिजवान के बीच आर-पार!

[ad_2]
18वें सीजन से पहले बिगड़ेगा टीमों का खेल! जानिए BCCI को क्यों जारी करना सख्त आदेश

Rwandan and Congolese leaders meet over eastern DRC conflict Today World News

Rwandan and Congolese leaders meet over eastern DRC conflict Today World News

3 Baltic states disconnect from Soviet-era grid to merge with European energy system Today World News

3 Baltic states disconnect from Soviet-era grid to merge with European energy system Today World News