
[ad_1]
Samsung Galaxy M56 5G India Launch: सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M56 5G 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन Galaxy M55 5G का अपग्रेडेड वर्जन है, जो अप्रैल 2024 में ही लॉन्च हुआ था.
Galaxy M56 5G को पिछले मॉडल की तुलना में 30% पतला बताया गया है. जहां Galaxy M55 की मोटाई 7.8 मिमी थी, वहीं नया मॉडल सिर्फ 7.2 मिमी पतला होगा. हालांकि इसका वजन लगभग पहले जैसा यानी 180 ग्राम ही रहने की उम्मीद है.
अमेज़न पर उपलब्ध होगा Galaxy M56 5G
Amazon की माइक्रोसाइट के अनुसार, यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा.Samsung ने इसे अपने सेगमेंट का सबसे पतला 5G फोन बताया है. फोन की संभावित कीमत 20,000 से 30,000 के बीच होगी, जो प्रचार पोस्टर से संकेत मिला है.
डिस्प्ले और प्रोटेक्शन में मिलेगा अपग्रेड
Galaxy M56 5G में sAMOLED+ डिस्प्ले होगी जो विज़न बूस्टर फीचर के साथ आएगी. इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले 36% पतले बेज़ल और 33% ज्यादा ब्राइटनेस मिलेगी. फोन में Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन मिलेगा जो 2 मीटर तक गिरने से बचाव और बेहतर स्क्रैच रेसिस्टेंस देगा.
कैमरा डिजाइन और फोटो फीचर्स
Galaxy M56 5G में कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन पूरी तरह से नया और मॉडर्न होगा. जहाँ पिछले मॉडल Galaxy M55 5G में तीन अलग-अलग गोल स्लॉट्स में कैमरे दिए गए थे, वहीं नए मॉडल में एक पिल-शेप्ड वर्टिकल कैमरा आइलैंड डिजाइन देखने को मिलेगा, जो इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देगा. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्टेड मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा, जिससे चौड़े एंगल की तस्वीरें लेना आसान होगा. इसके अलावा, क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी शामिल किया गया है.फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो HDR सपोर्ट के साथ आएगा.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Galaxy M56 5G को गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-M566B के साथ देखा गया है. यह फोन Exynos 1480 चिपसेट और 8GB रैम के साथ आएगा. फोन में Android 15 आधारित One UI इंटरफ़ेस होगा, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस और भी स्मूथ हो जाएगा.
Samsung Galaxy M56 5G जैसे फीचर्स वाले हैं कई स्मार्टफोन
1.iQOO Z9 5G एक दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा के साथ आता है. इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन MediaTek Dimensity 7200 (6nm) चिपसेट पर चलता है, जो स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ को कड़ी टक्कर देता है. इसमें 64MP OIS प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. 5000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग इसे लंबे समय तक चलने और जल्दी चार्ज होने वाला डिवाइस बनाते हैं. इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है.
2. Realme Narzo 70 Pro 5G उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक स्टाइलिश और कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन चाहते हैं. इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर आधारित है और इसमें Sony का प्रीमियम 50MP IMX890 OIS कैमरा सेंसर मौजूद है. इसकी 5000mAh की बैटरी 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन (8GB+128GB) की कीमत 19,999 रुपये है.
3. Motorola Edge 40 Neo एक प्रीमियम डिज़ाइन और साफ स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देने वाला फोन है. इसमें 6.55 इंच का POLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र को स्मूद और रिच व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. यह फोन MediaTek Dimensity 7030 चिपसेट से लैस है और कैमरा सेटअप में 50MP OIS के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और फ्रंट में शानदार सेल्फी कैमरा शामिल है. इसकी 5000mAh की बैटरी 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और इसकी कीमत 22,999 रुपये है.
[ad_2]
17 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M56 5G, धांसू फीचर्स के बारे में जानिए